- सुदेवा के फाउंडर अध्यक्ष और दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने मीडिया को यह जानकारी दी
- उन्होंने कहा कि दोनों क्लब मिलकर भारत में फुटबॉल के चहुमुखी विकास के लिए प्रयास करेंगे
- दिल्ली सरकार की शिक्षा निदेशक वेदिथा रेड्डी ने उम्मीद जताई कि सुदेवा और स्टुटगार्ट के क्लब मिलकर बेहतर फुटबॉल के लिए माहौल बनाएंगे
- जर्मन क्लब प्रतिनिधियों ने सुदेवा अकादमी का करीब से निरीक्षण करने के बाद पाया कि कुछ और सुधार के बाद दिल्ली की प्रमुख अकादमी विश्व स्तरीय तैयार करने में सक्षम हो सकती है
- मेहमान अधिकारियों के अनुसार, उनकी योजना सुदेवा के 15 साल तक के श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन तक प्रशिक्षित करने का है
राजेंद्र सजवान
“भारत में फुटबॉल के उत्थान के लिए सुदेवा दिल्ली फुटबॉल क्लब ने जर्मनी के नामी ‘वीएफबी स्टुटगार्ट’ के साथ हाथ मिलाया है,” सुदेवा के फाउंडर अध्यक्ष और दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों क्लब मिलकर भारत में फुटबॉल के चहुमुखी विकास के लिए प्रयास करेंगे। इस अवसर पर दिल्ली सरकार की शिक्षा निदेशक वेदिथा रेड्डी भी मौजूद थी। शिक्षा निदेशक ने सुदेवा क्लब के प्रयासों को सराहा और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में दिल्ली और स्टुटगार्ट के क्लब मिलकर बेहतर फुटबॉल के लिए माहौल बनाएंगे और भारतीय फुटबॉल को जर्मन खिलाड़ियों एवं क्लब प्रबंधन से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
जर्मन क्लब प्रतिनिधियों इकोनोमिक अफेयर्स मिनिस्टर निकोल हाफमीस्टर, बोर्ड सदस्य राउवेन कास्पर और अनुज गुप्ता ने बकायदा एक अनुबंध पत्र द्वारा भारतीय फुटबॉल को नई दिशा देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अनुज गुप्ता के बेहद ‘करीब’ और ‘विश्वासपात्र’ भी मौजूद थे। सुदेवा दिल्ली अकादमी के आवासीय मैदान पर पहुंचने से पहले मेहमान क्लब और अधिकारियों ने राजधानी के एक पंच सितारा होटल में मीडिया को संबोधित किया और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
जर्मन क्लब प्रतिनिधियों ने सुदेवा अकादमी का करीब से निरीक्षण करने के बाद पाया कि कुछ और सुधार के बाद दिल्ली की प्रमुख अकादमी विश्व स्तरीय तैयार करने में सक्षम हो सकती है। मेहमान अधिकारियों के अनुसार, उनकी योजना सुदेवा के 15 साल तक के श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन तक प्रशिक्षित करने का है। अनुज गुप्ता जो कि दिल्ली फुटबॉल के शीर्ष पद पर हैं, इस अवसर पर उत्साहित नजर आए। उन्होंने जर्मन क्लब की दरियादिली का स्वागत किया और कहा कि ताजा समझौते के तहत सुदेवा अकादमी के खिलाड़ी जर्मन कोचों से ट्रेनिंग लेंगे। उन्हें समय-समय पर जर्मनी भी भेजा जाएगा ताकि खेल की श्रेष्ठ अत्याधुनिक तकनीक सीख सकें। जर्मन क्लब उनके लिए ट्रेनिंग और अन्य जरूरी संसाधन जुटाने में हर संभव मदद करेगा।