- रॉयल रेंजर्स फुटबॉल क्लब ने सुदेवा दिल्ली फुटबॉल क्लब को 4-0 से पीटकर पूरे तीन अंक अर्जित किए
संवाददाता
भारांन्यु बंसल की शानदार तिकड़ी की मदद से रॉयल रेंजर्स फुटबॉल क्लब ने डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग में सुदेवा दिल्ली फुटबॉल क्लब को 4-0 से पीटकर पूरे तीन अंक अर्जित किए। बिजॉय गोसाई ने एक गोल जमाया। गुरुवार को डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम पर खेला गया डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग का यह एकतरफा मुकाबला इसलिए मायने रखता है क्योंकि सुदेवा अकादमी के युवा खिलाड़ी डीएसए लीग में अपना अलग मुकाम रखते हैं और पहले कभी उन्हें इतनी बड़ी हार का सामना नहीं करना पड़ा।
पिछले मुकाबले में हिंदुस्तान फुटबॉल क्लब के हाथों एक गोल की अप्रत्याशित हार के सदमे से सुदेवा अभी तक उबर नहीं पाई है। नतीजन रॉयल रेंजर्स के विरुद्ध पूरी टीम बिखरी नजर आई। आशुतोष थपलियाल, शिखर, बिजॉय और हिमांशु के साथ बेहतर तालमेल बनाकर भारांन्यु बंसल ने दर्शनीय तिकड़ी जमाई। सुदेवा के खिलाड़ी किसी भी कोण से सुनियोजित और सधे हुए नज़र नहीं आए। दूसरी तरफ रॉयल रेंजर्स लगातार बेहतर प्रदर्शन से खिताब की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। इस जीत के साथ रॉयल रेंजर्स ने 11 मैचों में 23 अंक बना लिये हैं। सुदेवा के 19 अंक हैं।