बराबर की टक्कर में कस्टम और खाद्य निगम बेहतर स्थिति में

  • सोमवार 12 जून को खेले जाएंगे सेमीफइनल मुकाबले
  • दिन के पहले मैच में उत्तर रेलवे को भारतीय खाद्य निगम उत्तर क्षेत्र से खेलना है
  • दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली सरकार (जीएनसीटी) की भिड़ंत कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज से होगी

संवाददाता

डीएसए सांस्थानिक लीग का विजेता कौन बनेगा, 14 जून को राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मैच से होगा। फिलहाल, सोमवार 12 जून को खेले जाने वाले सेमीफइनल मुकाबलों से तय होगा। तीन बजे खेले जाने वाले दिन के पहले मैच में उत्तर रेलवे को भारतीय खाद्य निगम उत्तर क्षेत्र से खेलना है जबकि दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली सरकार (जीएनसीटी ) की भिड़ंत कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज से होगी ।

 

  चारों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें और आकलन करें तो सभी ने कुछ एक मुकाबलों में प्रभावी प्रदर्शन किया है। खासकर, कस्टम की अग्रिम पंक्ति को रोकने के लिए मजबूत डिफेन्स जरूरी है। देखना यह होगा कि दिल्ली सरकार के रक्षक कस्टम के स्टार स्ट्राइकर महिप अधिकारी को किस हद तक रोक पाते हैं।

 

  महिप के अलावा गौरव चड्ढा, रिपुदमन और प्रेम शर्मा भी प्रतिद्वंद्वियों को परेशान कर सकते हैं। दिल्ली सरकार का पलड़ा थोड़ा हल्का जरूर लगता है लेकिन संजय कुमार, मोहित और जतिन बिष्ट, कस्टम की हल्की रक्षापंक्ति से निपट पाए तो उलटफेर भी कर सकते हैं।

1 thought on “बराबर की टक्कर में कस्टम और खाद्य निगम बेहतर स्थिति में”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *