भारतीय टीम एशिया पैसिफिक इंविटेशनल ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेगी
यह टूर्नामेंट थाईलैंड में 13 से 19 मार्च तक आयोजित किया जाएगा
मेजबान थाईलैंड और भारत के अलावा लाओस और कजाकिस्तान की टीमें इस टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी
संवाददाता
थाईलैंड में 13 से 19 मार्च तक आयोजित होने वाले एशिया पैसिफिक इंविटेशनल ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट में भारतीय टीम भाग लेगी, जिसकी कप्तानी क्लिंग्सन डी मराक को सौंपी गई है। केरल के कोच्चि स्थित कदावांथरा में दो सप्ताह तक कोचिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके बाद भारतीय टीम का चयन हुआ। भारत अपना अभियान 15 मार्च से शुरू करेगा।
इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मेजबान थाईलैंड और भारत के अलावा लाओस और कजाकिस्तान की टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पहुंच रही हैं। फेडरेशन के अनुसार, भारत की मेजबानी में होने वाले इंटरकॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट की तैयारियों में यह आयोजन सहायक रहेगा। इसके अलावा भारतीय टीम को ब्राजील में वर्ल्ड ग्रां प्री और एशियन पैरा गेम्स में भी शिरकत करनी है।
भारतीय टीम इस प्रकार है:- क्लिंग्सन डी मराक (कप्तान), प्रकाश डी शिरा (मेघालय), विष्णु वाघेला, चेतन प्रजापति (गुजरात), प्रदीप पटेल, साबिर (दिल्ली), न्योनयोक तालोम, बोजे मारबोम (अरुणाचल प्रदेश), अनुग्रह टी एस (केरल), प्रफुल (मध्य प्रदेश), सुनील मैथ्यू (हेड कोच), एमसी राम (मैनेजर), इलियास राजू (फिजियो)।