- इस मुकाबले में दोनों तरफ से भाईचारे की रस्म पूरी तरह अदा की गई, जो कि 3-3 से बराबरी पर छूटा
- शास्त्री एफसी ने दिन के पहले मुकाबले में हिन्दुस्तान एफसी को 2-1 से हराया
संवाददाता
डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में सोमवार को उत्तराखंड एफसी और गढ़वाल डायमंड के बीच खेला गया मैच मुठ्ठी भर दर्शकों को अप्रैल फूल बनाने जैसा लगा। डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में दोनों तरफ से भाईचारे की रस्म पूरी तरह अदा की गई और मुकाबला 3-3 से बराबरी पर छूटा। दिन के पहले मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच आकाश प्रधान के दो गोलों की बदौलत शास्त्री एफसी ने हिन्दुस्तान एफसी को 2-1 से हराया।
दूसरे मैच में गंभीरता की कमी साफ नजर आई। वीआईपी बॉक्स में बैठे डीएसए के पदाधिकारी दोनों तरफ के खिलाड़ियों के दोस्ताना व्यवहार को देखकर हैरान नजर आए। ज्यादातर ने निर्धारित समय से पहले ही मैदान छोड़ दिया। शास्त्री और हिन्दुस्तान के मध्य खेला गया मैच उतार-चढ़ाव वाला रहा। प्लेयर ऑफ द मैच आकाश प्रधान ने 27 वें और 89वें मिनट में बेहतरीन गोल जमा कर विजेता टीम को बढ़त दिलाई। हिन्दुस्तान के लिए रोनाल्ड ने इकलौता गोल किया।