मदर इंटरनेशनल स्कूल ने जीता 63वें सुब्रतो कप जूनियर गर्ल्स का खिताब

  • मदर इंटरनेशनल स्कूल ने फाइनल में बांग्लादेश के क्रीड़ा शिक्षा प्रतिष्ठान (बीकेएसपी) को 4-1 से हराया

संवाददाता 

नई दिल्ली13 अगस्त2024: मदर इंटरनेशनल स्कूल ने 63वें सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के जूनियर गर्ल्स श्रेणी का खिताब जीत लिया है। इस जीत से जूनियर गर्ल्स सुब्रतो कप तीसरी बार झारखंड लौटा है। मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में अंतिम समय में किए किए गए गोलों ने मदर इंटरनेशनल स्कूल ने बांग्लादेश के क्रीड़ा शिक्षा प्रतिष्ठान (बीकेएसपी) को 4-1 से हराया। बीकेएसपी की मीरा खातून ने 21वें मिनट में गोलकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। उर्वशी कुमारी ने 40वें मिनट में बराबरी का गोल कियाजबकि बबिता कुमारी ने नियमित समय के आखिरी मिनट में गोलकर टीम को बढ़त दिलाई। संजना ओरांव ने इंजरी टाइम में दो बार गोलकर मदर इंटरनेशनल स्कूल की जीत सुनिश्चित की। विजेता टीम को 5,00,000 रुपये और उप-विजेता टीम को 3,00,000 रुपये की पुरस्कार राशि मिली। 

   विजेताओं को ट्रॉफी वायु सेना के उप प्रमुखएयर मार्शल अशोक दीक्षित ने प्रदान कीजबकि सम्मानित अतिथिओलम्पियन जिम्नास्ट दीपा करमाकर भी समारोह में मौजूद थीं। दिन का कार्यक्रम एयर वारियर ड्रिल टीम के शानदार प्रदर्शन से शुरू हुआजिसके बाद एयर फोर्स बाल भारती स्कूललोदी रोड के छात्रों द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इन प्रदर्शनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और बहुप्रतीक्षित फाइनल के लिए मंच तैयार किया।

व्यक्तिगत पुरस्कार:-

  • सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (40,000 रुपये): ललिता बोयपाई (मदर इंटरनेशनल स्कूल)
  • सर्वश्रेष्ठ कोच (25,000 रुपये): सोमनाथ सिंह रावत (मदर इंटरनेशनल स्कूल)
  • सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर (25,000 रुपये): अनीशा ओरांव (मदर इंटरनेशनल स्कूल)
  • फेयर प्ले अवॉर्ड (50,000 रुपये): एयर फोर्स बाल भारती स्कूलनई दिल्ली
  • सर्वश्रेष्ठ स्कूल (40,000 रुपये): बांग्लादेश क्रीड़ा शिक्षा प्रतिष्ठान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *