मयंक बंसल के शतक से एएनवाई एनी स्पोर्ट्स क्लब 35वें संदीप सूरी क्रिकेट कप के सेमीफाइनल में

  • एएनवाई एनी स्पोर्ट्स क्लब ने मेजबान टीम सत्यवती कॉलेज को 40 रनों से हराया

संवाददाता

मैन ऑफ द मैच मयंक बंसल के शानदार शतक (102 रन, 62 बॉल, 10X4, 6X6), आंजनेय सूर्यवंशी 79 रन, प्रशांत 44 रन, आयुष 35,  गोविन्द मित्तल 3/49, फारुख अहमद 2/17 के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एएनवाई एनी स्पोर्ट्स क्लब ने सत्यवती कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे 35वें संदीप सूरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान टीम सत्यवती कॉलेज को 40 रनों से हराकर सेमीफइनल में प्रवेश किया। पराजित टीम की ओर से अमोल चेलानी ने शानदार शतक (104 रन, 94 बॉल, 10X4, 2X6) और मोहमद ताइफ़ 56, अलिप्त गुप्ता 3/53 का खेल शानदार रहा। आज का मैन ऑफ द मैच अवार्ड मयंक बंसल को डॉ. आरिफ इश्तियाक़ ने दिया।

   संक्षिप्त स्कोर:- एएनवाई एनी स्पोर्ट्स क्लब 40 ओवर में नौ विकेट पर 308 रन – (मयंक बंसल 102 रन, आंजनेय सूर्यवंशी 79 रन, प्रशांत 44 रन, आयुष 35, अलिप्त गुप्ता 3/53)।  सत्यवती कॉलेज टीम 38 ओवर में 268 रन पर आल आउट – (अमोल चेलानी 104 रन, मोहमद ताइफ़ 56, गोविन्द मित्तल 3/49,  फारुख अहमद 2/17)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *