महिप की डबल हैट्रिक, सुमित का दमदार गोल, कस्टम और ईएसआईसी की जीत

  • ईएसआईसी ने जीएनसीटी (दिल्ली सरकार) को 1-0 से पराजित किया
  • मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन एंड हाउसिंग ने बैंक ऑफ इंडिया को 4-1 से हराया
  • कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को 10-0 से रौंद डाला

संवाददाता   

डीएसए इंस्टिट्यूशनल लीग में ईएसआईसी ने सुमित रावत के शानदार गोल से जीएनसीटी (दिल्ली सरकार) को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद बरकरार रखा है। गुरुवार को राजधानी दिल्ली स्थित ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पर खेले गए अन्य मैचों में मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन एंड हाउसिंग ने लोकेश (2), मोहित और राम कुमार के गोलों से बैंक ऑफ इंडिया को 4-1 से हराया। पराजित टीम का गोल आनंद राणा ने किया।

दिन के तीसरे मैच में कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को 10-0 से रौंद डाला। मैच का आकर्षण स्टार स्ट्राइकर महिप अधिकारी रहा जिसने डबल हैट्रिक जमाई। बाकी गोल मानिक, शौर्य, गौरव औऱ मनीष ने किए। लेकिन दिन का बड़ा आकर्षण महिप के गोल रहे। उसे रोक पाना बैंक कर्मियों के बूते से बाहर की बात रही थी और देखते ही देखते उसने अपने और टीम के खाते में छह गोल डाल दिए।  

   ईएसआईसी के वेटरन खिलाड़ियों ने युवा खिलाड़ियों की प्रतिद्वन्द्वी टीम पर शुरू से ही पकड़ बनाई और अपने अनुभव का भरपूर लाभ उठाते हुए अंतिम चार का मजबूत दावा पेश किया। चालीस पार के खिलाड़ियों पुष्पेंद्र कुंडू, प्रवीण रावत, अनिल बारा, पवन जोशी और राम सिंह के दमदार प्रदर्शन के चलते सुमित ने लम्बी दूरी की फ्री-किक पर मैच का इकलौता गोल जमा कर वाह-वाही लूटी। आज के नतीजों से कस्टम और ईएसआईसी के अंतिम चार में पहुंचने की सम्भावना को बल मिला है। लेकिन दिल्ली सरकार की मजबूत टीम संकट में पड़ गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *