मिनर्वा ने जीता 64वां सुब्रतो कप सब-जूनियर बॉयज (अंडर-15) खिताब
- मोहाली के मिनर्वा पब्लिक स्कूल (सीआईएससीई) ने मुजफ्फरपुर के विद्याचल इंटरनेशनल स्कूल (बिहार) को 6-0 से रौंदा
- विजेता टीम मिनर्वा को 4,00,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई, जबकि उपविजेता टीम विद्याचल स्कूल को 2,00,000 रुपये प्रदान किए गए
संवाददाता
मोहाली के मिनर्वा पब्लिक स्कूल (सीआईएससीई) ने 64वें सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के सब-जूनियर बॉयज (अंडर-15) वर्ग का खिताब जीत लिया है। गुरुवार को खेले गए फाइनल में मिनर्वा पब्लिक स्कूल ने शानदार खेल दिखाते हुए मुजफ्फरपुर के विद्याचल इंटरनेशनल स्कूल (बिहार) को 6-0 से रौंद डाला। विजेता टीम मिनर्वा को 4,00,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई, जबकि उपविजेता टीम विद्याचल इंटरनेशनल स्कूल को 2,00,000 रुपये प्रदान किए गए। एयर फोर्स स्टेशन, येलहंका में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में युवा फुटबॉलरों ने बेहतरीन खेल दिखाया और मैच देखने बड़ी संख्या में आए दर्शकों को रोमांचित किया। मिनर्वा की की खिताबी जीत में महेश (चौथे’ व 50+1वें’), लेटगोहाओ किपजेन (19वें, 35वें), बिकसन (37वें’) और रिमोसन (42वें’) ने गोल किए, जबकि बिहार की टीम गोल करने में असफल रही।
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में एयर मार्शल तजिंदर सिंह, एवीएसएम वीएम, एओसी-इन-सी, ट्रेनिंग कमांड उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्म भूषण, पद्म श्री, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व अंतरराष्ट्रीय गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश भी इस मैच देखने पहुंचे। दिन की शुरुआत एयर वारियर ड्रिल टीम (एडब्लूडीटी) के शानदार प्रदर्शन से हुई, जिसके बाद एयर फोर्स स्कूल, येलहंका के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
व्यक्तिगत पुरस्कार:
- सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (₹40,000): लेटगोहाओ किपजेन, सीआईएससीई
- सर्वश्रेष्ठ कोच (₹25,000): करण कुमार, बिहार
- सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर (₹25,000): गुर्तेजवीर, सीआईएससीई
- फेयर प्ले अवार्ड (₹50,000): नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस)
- सर्वश्रेष्ठ स्कूल (₹40,000): विद्याचल इंटरनेशनल स्कूल, मुजफ्फरपुर (बिहार)
सुब्रतो कप के सब-जूनियर बॉयज़ (अंडर-15) फाइनल के समापन के साथ ही अब 64वें सुब्रतो कप का रोमांच एक बार फिर नई दिल्ली लौटेगा, जहां जूनियर बॉयज (अंडर-17) का टूर्नामेंट 16 सितंबर से 25 सितंबर 2025 तक आयोजित होगा। दिल्ली में मुकाबले डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम, तेजस फुटबॉल ग्राउंड (रेस कोर्स), पिंटो पार्क फुटबॉल ग्राउंड और सुब्रतो पार्क फुटबॉल ग्राउंड में खेले जाएंगे।

वरिष्ठ पत्रकार