मीडियम पेसर प्रतीक भारद्वाज बने मैन ऑफ द मैच

केपी एकादश ने नौवें साहिबजादा जोरावर एंड साहिबजादा फतेह सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट में एआरएसडी कॉलेज को तीन विकेट से हराया

संवाददाता

मैन ऑफ द मैच प्रतीक भारद्वाज (18 रन देकर 3 विकेट) और अंकित (20 रन देकर 3 विकेट) की गेंदबाजी की बदौलत केपी एकादश  ने एसजीटीबी खालसा कॉलेज में खेले जा रहे नौवें साहिबजादा जोरावर एंड साहिबजादा फतेह सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट में एआरएसडी कॉलेज को तीन विकेट से हरा दिया।

प्रतीक भारद्वाज और अंकित की जोड़ी ने  पहले बल्लेबाजी कर रहे एआरएसडी कॉलेज को 20 ओवर में नौ विकेट पर 132 रन के स्कोर पर सीमित किया। मीडियम पेसर प्रतीक भारद्वाज ने अपने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। अंकित ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिये।  

  जवाब में केपी एकादश ने 17 ओवर में सात विकेट खोकर 133 रन बनाकर जीत हासिल की। उसकी ओर से नितिन 32 रन बनाकर टॉप स्कोर रहे।

WordPress › Error

Error establishing a Redis connection