मुश्किल हालात के चलते यूनाइटेड, शास्त्री और नेशनल दौड़ में आगे

  • भारत यूनाइटेड अंक तालिका में शीर्ष पर है, जिसने सात मैच खेलकर 14 अंक जु टाए हैं
  • शास्त्री फुटबॉल क्लब और नेशनल यूनाइटेड स्पोर्टिंग के भी 14-14 अंक  हैं लेकिन दोनों ने आठ-आठ मैच खेले हैं 
  • उत्तराखंड (पांच अंक) और जगुआर (दो अंक) के लिए सुपर सिक्स में पहुंचना दूर की कौड़ी बन गया है
  • ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का असमतल मैदान और गर्म मौसम खेल और खिलाड़ियों के लिए घातक है
  • तेज हवाओं से उड़ती धूल-मिट्टी के कारण गेंद को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया है, तो अनियंत्रित खिलाड़ी आपस में टकरा रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं

संवाददाता

डीएसए सीनियर डिवीजन लीग तमाम व्यवधानों के बावजूद आधा-अधूरा सफर ही तय कर पाई है। सभी 11 टीमों ने सात-आठ मैच खेले हैं। फिलहाल भारत यूनाइटेड अंक तालिका में सबसे अच्छी पोजिशन पर है, जिसने सात मैच खेलकर 14 अंक जुटाए हैं। हालांकि शास्त्री फुटबॉल क्लब और नेशनल यूनाइटेड स्पोर्टिंग के भी 14-14 अंक हैं लेकिन दोनों ने आठ-आठ मैच खेले हैं।

जैसा कि तय है कि पहली छह टीमें सुपर सिक्स में भाग लेंगी, जबकि बाकी पांच को रेलीगेशन मैच खेलने होंगे और अंतिम दो स्थानों पर रहने वाले क्लब नीचे लुढ़क कर ‘ए’ डिवीजन में चले जाएंगे। हिन्दुस्तान एफसी, गढ़वाल डायमंड, अजमल एफसी और भारतीय वायुसेना (पालम) शीर्ष छह टीमों के बीच बने रहने की होड़ में जुटी हैं। लेकिन दिल्ली टाइगर्स, उत्तराखंड एफसी और जगुआर के लिए आगे की राह बेहद कठिन होने जा रही है। खासकर उत्तराखंड (पांच अंक) और जगुआर (दो अंक) के लिए सुपर सिक्स में पहुंचना मुश्किल हो गया है।

   डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम से ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंची लीग में कुछ भी गारंटी के साथ नहीं कहा जा सकता है। कभी भी, कोई भी टॉप टीम पिट सकती है और कमजोर टीम हैरान करने वाला परिणाम निकाल सकती है। इसलिए क्योंकि मैदान और मौसम खेल और खिलाड़ियों के लिए घातक है। तेज हवाओं से उड़ती धूल-मिट्टी के कारण गेंद को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया है, तो अनियंत्रित खिलाड़ी आपस में टकरा रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं। खिलाड़ियों, रेफरियों और आयोजकों को लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *