संवाददाता
नई दिल्ली। मोती लाल नेहरू कॉलेज (सांध्य) का वार्षिक खेल दिवस समारोह बुधवार को कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संदीप गर्ग के नेतृत्व में शुरू हुआ। इसमें एथलेटिक्स की स्पर्धाएं आयोजित हुई। कॉलेज के खेल विभाग के प्रभारी संदीप टोकस के अनुसार, 21 मार्च को होने वाले समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर बालाराम पाणि, डीन ऑफ कॉलेजेस, दिल्ली यूनिवर्सिटी होंगे। सम्मानित अतिथि के रूप में हॉकी में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त कोच नरेंद्र सिंह सैनी होंगे।