- यूनाइटेड भारत ने हिन्दुस्तान एफसी को 1-0 से हराया
- नेशनल यूनाइटेड ने तरुण संघा पर 1-0 से जीत दर्ज की
संवाददाता
यूनाइटेड भारत एफसी और नेशनल यूनाइटेड एफसी ने रविवार को अपने मुकाबले जीत कर डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए। प्लेयर ऑफ द मैच फजल के गोल से यूनाइटेड भारत ने हिन्दुस्तान एफसी को 1-0 से हराया। दिन के दूसरे मुकाबले में नेशनल यूनाइटेड ने सांगोट जार्ज के गोल की बदौलत तरुण संघा पर 1-0 से जीत दर्ज की। नेशनल यूनाइटेड के राम स्वरूप को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम में अंक तालिका की फिसड्डी टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों की कमजोर निशानेबाजी के कारण गोल नहीं निकल पाए। यूनाइटेड भारत और हिन्दुस्तान एफसी ने आठ-आठ मैच खेलकर क्रमश: छह-छह अंक जुटा लिये हैं। नेशनल यूनाइटेड के नौ और तरुण संघा के सात अंक बने हैं। हालांकि अभी लंबा सफर तय करना है लेकिन अधिकतर टीमें रक्षात्मक खेल कर जान बचाती नजर आ रही हैं।