राजेंद्र सजवान
पेरिस ओलम्पिक के दुखद अनुभवों को भुलाकर शीर्ष भारतीय बैटमिंटन खिलाड़ी योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 2025 में अपना श्रेष्ठ देकर फॉर्म वापसी की उम्मीद करते हैं। साथ ही दुनिया के टॉप बैडमिंटन खिलाड़ियों को यह दिखाने का भी प्रयास करेंगे कि भारतीय शटलर नए उत्साह के साथ खेलेंगे और फिर से शीर्ष पर पहुँच कर देश के बैडमिंटन प्रेमियों का दिल जीतेंगे। आज राजधानी दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में टॉप रैंक भारतीय खिलाड़ियों पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और डबल्स जोड़ी सात्विक साईराज व चिराग शेट्टी ने दृढ़ विश्वास के साथ कहा कि तमाम मेजबान खिलाड़ी अपना श्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव संजय मिश्रा और सनराइज स्पोर्ट्स के कार्यकारी निदेशक विक्रमादित्य धर ने भारतीय खिलाड़ियों की तैयारी पर संतोष व्यक्त किया।
दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और भारतीय विख्यात जोड़ी ने दृढ़ता के साथ कहा कि अपने खराब प्रदर्शन को भुलाकर उनका लक्ष्य समर्थकों के सामने श्रेष्ठ देने का है। उल्लेखनीय है कि लक्ष्य ने पेरिस ओलम्पिक में चौथा स्थान अर्जित किया था लेकिन अब वह अगले ओलम्पिक की तैयारी में जुट गया है। पीवी सिंधु के अनुसार, शादी के बाद वह अपना पहला बड़ा टूर्नामेंट खेल कर वापसी करना चाहती है।
श्रेष्ठ मेजबान खिलाड़ियों के अलावा ओलम्पिक चैम्पियन विक्टर एक्सेलसेन, विश्व नंबर एक शीयुकी, एन सेयंग, वांग झीई और सभी देशों के प्रमुख खिलाड़ी इंडियन ओपन का आकर्षम रहेंगे। भारत अपना सबसे बड़ा दल उतार रहा है, जबकि 27 देशों के खिलाड़ी भाग लेने पहुंच गए हैं।
सिंधु और लक्ष्य ने माना कि हजारों उभरते खिलाड़ी उन्हें देखकर आगे बढ़ रहे हैं। जाहिर हैं हमें अपना श्रेष्ठ देकर उनका मनोबल बढ़ाना होगा। दोनों का मानना है कि उनके बाद की पीढ़ी के लिए इंडियन ओपन सीखने का सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म है और यहीं से निकलकर प्रतिभाएं ओलम्पिक चैम्पियन बनेंगी। सिंधु के अनुसार भारतीय बैडमिंटन का भविष्य सुरक्षित है। हां इतना जरूर है कि थोड़ा सा गैप आया है जिसे उभरते खिलाड़ी शीघ्र भर सकते हैं।