संवाददाता
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस की तैराक रिया वर्मा ने हाल ही में पोरबंदर में आयोजित राष्ट्रीय समुद्री तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। रिया ने 1 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा में समुद्री लहरों की चुनौती देते हुए अपनी उत्कृष्ट तैराकी कौशल से तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान रिया ने न केवल अपने देशभर के प्रतिभाशाली प्रतिस्पर्धियों को चुनौती दी बल्कि अपने प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस का भी मान बढ़ाया। रिया ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा, “लहरों से लड़ना बहुत कठिन था मेरी यह सफलता कड़ी मेहनत का परिणाम है और यह पदक मेरे सभी प्रशिक्षकों और समर्थकों के लिए है।” उनकी इस सफलता ने युवा तैराकों को प्रेरित किया है। उन्हें इस कामयाबी के लिए रामानंद राय, बनर्जी भारती, डॉ. आनंद, पंकज अग्रवाल, डॉ. विक्रांत बंसल, राजेश्वरी वर्मा, रामोतार वर्मा, कुक्कू वर्मा, अंकित वर्मा ने बधाई दी।