- मैन ऑफ द मैच तुषार चौधरी के दो शानदार गोलों की मदद से उत्तर रेलवे ने भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय को दो गोलों से हराया
- दिन के दूसरे मुकाबले में मैन ऑफ द मैच संजय कुमार के दो गोलों से दिल्ली सरकार ने ईएसआईसी को 5-2 से परास्त किया
संवाददाता
तुषार चौधरी के दो शानदार गोलों की मदद से उत्तर रेलवे ने भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय को दो गोलों से हराकर डीएसए सांस्थानिक लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली सरकार ने ईएसआईसी को मैन आफ द मैच संजय कुमार के दो गोलों से 5-2 से परास्त किया।
दिन के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रेलवे की 2-0 की जीत में मैन ऑफ द मैच तुषार के साथ अमरिंदर, सुखजिंदर मान और सुनीत कुमार का तालमेल दर्शनीय रहा, जिस कारण रेलवे का दबदबा रहा।
दिल्ली सरकार की अग्रिम पंक्ति को थामना ईएसआईसी के रक्षकों के लिए बेहद मुश्किल रहा। पहले हाफ में संजय कुमार के दो बेहतरीन गोलों से दिल्ली सरकार ने मैच पर पकड़ बनाई। मुकेश चान्याल, मोहित कुमार और जतिन बिष्ट ने अपनी टीम की जीत में एक-एक गोल का योगदान दिया। पराजित ईएसआईसी के लिए पवन जोशी के दोनों गोल शानदार रहे।