- रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने ईमि हीरोज को 6-0 से पीटकर पूरे अंक अर्जित किए
- दिन के दूसरे मुकाबले में ईव्स ने सुदेवा को 2-1 से परास्त किया
संवाददाता
रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने शुक्रवार को डीएसए महिला प्रीमियर लीग में छह गोल की आसान जीत दर्ज की जबकि ईव्स को सुदेवा पर जीत हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने प्लेयर ऑफ द मैच अंजू के चार बेहतरीन गोलों की मदद से ईमि हीरोज को 6-0 से पीटकर पूरे अंक अर्जित किए।
राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेले गए दिन के पहले मैच में विजेता टीम के लिए अंजू ने प्रतिद्वंद्वी रक्षापंक्ति को छकाते हुए आसान गोल जमाए। एक गोल किरण ने किया जबकि वस्ती ने आत्मघाती गोल बनाया।
दिन के दूसरे मुकाबले में ईव्स ने सुदेवा को 2-1 से हराया। सुदेवा एफसी की एम. नरजरी ने रक्षापंक्ति को चकमा देते हुए पहला गोल जमाया लेकिन मध्यांतर के बाद ईव्स ने दबदबा बनाया और पुष्पा के शानदार हैडर से स्कोर 1-1 कर दिया। रेफरी की लंबी सीटी से पहले तेज-तर्रार स्ट्राइकर वर्षा रानी ने रक्षापंक्ति को छकाते हुए विजयी गोल जमाया। ईव्स की वर्षा रानी को प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया।