- तरुण संघा ने अहबाब एफसी को 2-1 से हराकर पूरे अंक अर्जित किए
- आज के नतीजे से तरुण संघा ने 20 मैचों में 16 अंकों के साथ लीग में अपना अभियान समाप्त किया और वो रेलीगेशन से बच गई है
- अहबाब अब प्रीमियर लीग से बाहर होने की तलवार लटक रही है
संवाददाता
डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में तरुण संघा ने अहबाब एफसी को 2-1 से हराकर पूरे अंक अर्जित किए। तरुण संघा की जीत में जोए मेसी ने दोनों गोल जमाए जबकि पराजित टीम अहबाब का गोल कप्तान दिवास ठाकरान ने किया। जोए मेसी को दोनों गोल करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
बुधवार को डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर खेले गए मुकाबले में तरुण संघा और अहबाब के बीच खेले गए मैच में अच्छी फुटबॉल देखने को मिली। दोनों टीमों ने आकर्षक फुटबॉल खेली लेकिन रक्षापंक्ति के सुंदर बचाव के चलते गोल नहीं निकल पाए। आज के नतीजे से तरुण संघा रेलीगेशन से बच गई है, जबकि अहबाब अब प्रीमियर लीग से बाहर हो सकती है। तरुण संघा ने 20 मैचों में 16 अंकों के साथ लीग में अपने अभियान का समापन किया। अहबाब के 19 मैचों में 12 अंक है।
शुक्रवार 16 फरवरी को डॉ. अंबेडकर स्टेडियम पर दो निर्णायक मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें वाटिका एफसी और रॉयल रेंजर्स के बीच मुकाबला सुबह 11:30 बजे से खेला जाएगा जबकि दोपहर 2:30 बजे से गढ़वाल हीरोज का का सामना रेंजर्स एफसी से होगा।