- महिला वर्ग के फाइनल में लेडी श्री राम कॉलेज ने रामजस कॉलेज को 49-31 से पराजित किया
- पुरुषों के फाइनल में किरोड़ी मल कॉलेज ने श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज को 83-75 से हराया
संवाददाता
नई दिल्ली। लेडी श्री राम कॉलेज और किरोड़ी मल कॉलेज ने चौथी पीएसपीबी बाबा दीप सिंह बास्केटबॉल प्रतियोगिता में क्रमश: महिला और पुरुष वर्ग का खिताब जीत लिया है। महिला वर्ग के फाइनल में लेडी श्री राम कॉलेज ने रामजस कॉलेज को 49-31 से हराया और मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर का अवॉर्ड लेडी श्रीराम कॉलेज की विपासना को मिला। पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में किरोड़ी मल कॉलेज ने श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज को 83-75 से हराकर खिताब अपने नाम किया। किरोड़ी मल कॉलेज के दक्ष चौधरी को मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला।
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि मिस हॉकी इंडिया की डायरेक्टर रणजीत गिल थीं। उनके साथ गेस्ट ऑफ आनर इंडियन हॉकी प्लेयर हरजीत सिंह, पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के ज्वाइंट सेक्रेटरी गौतम वढेरा और मेजबान खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर गुरमोहिंदर सिंह ने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर खालसा कॉलेज की डायरेक्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, डॉ. इंदरप्रीत कौर नंदा भी मौजूद रहीं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज द्वारा हर साल पीएसपीबी चौथे बाबा दीप सिंह हॉकी (महिला एवं पुरुष) और बास्केटबॉल (महिला एवं पुरुष ) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।