वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए ट्रायल, बजरंग और विनेश पर सस्पेंस!

  • 16 से 24 सितम्बर तक बेलग्रेड(सर्बिया) में दुनिया के अधिकांश नामचीन पहलवान भाग लेने पहुंच रहे हैं और इसके लिए 25 और 26 अगस्त को होने वाले ट्रायल से होगा
  • लेकिन विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि बजरंग, विनेश और साक्षी वर्ल्ड चैम्पियनशिप की ट्रायल में शायद ही भाग लेने पहुंचे
  • पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद फेडरेशन चुनावों में हो रही देरी से सदस्य इकाइयां और पहलवान असमंजस में हैं
  • ओलम्पिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश से उनके भारवर्ग के उभरते जूनियर पहलवानों की नाराजगी जग जाहिर है
  • वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए गठित भूपिंदर सिंह बाजवा, सुमा शिरूर, ज्ञान सिंह, अशोक गर्ग, कोच जगमिंदर, हरगोपाल, अलका तोमर और राजीव तोमर की एडहॉक समिति की देख-रेख में ट्रायल आयोजित किया जाएगा

राजेंद्र सजवान

भले ही भारतीय कुश्ती फेडरेशन के चुनाव नियत समय पर संभव नहीं हो पाए लेकिन पेरिस ओलम्पिक के पहले क्वालीफायर के रूप में वर्ल्ड चैम्पियनशिप के आयोजन की घोषणा कर दी गई है। 16 से 24 सितम्बर तक  बेलग्रेड(सर्बिया) में दुनिया के अधिकांश नामचीन पहलवान भाग लेने पहुंच रहे हैं। मुकाबले फ्री-स्टाइल, पुरुष और महिला तथा पुरुष ग्रीको-रोमन के दस-दस भार वर्ग में आयोजित किए जाएंगे। इन मुकाबलों में कौन- कौन भारतीय पहलवान भाग लेंगे फैसला 25 और 26 अगस्त को होने वाले ट्रायल से होगा।

  

पिछले कुछ सालों में भारतीय पहलवानों  ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में बड़ी पहचान कायम की है लेकिन लगातार विवादों के चलते छवि खराब भी हुई है। पूर्व फेडरेशन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद फेडरेशन चुनावों में हो रही देरी से सदस्य इकाइयां और पहलवान असमंजस में हैं। खासकर, ओलम्पिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश से उनके भारवर्ग के उभरते जूनियर पहलवानों की नाराजगी जग जाहिर है।

पांच-पांच कुश्तियां जीतकर ट्रायल में श्रेष्ठता साबित करने वाले विशाल कालीरमन और अंतिम पंघाल को अब भी भरोसा है कि उनके आदर्श बजरंग और विनेश वर्ल्ड चैम्पियनशिप की ट्रायल में जरूर उतरेंगे और उनसे दो-दो हाथ जरूर करेंगे। यदि ऐसा होता है और दोनों बड़े जीत जाते हैं तो जूनियर की नाराजगी दूर हो जाएगी। लेकिन विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि बजरंग, विनेश और साक्षी वर्ल्ड चैम्पियनशिप की ट्रायल में शायद ही भाग लेने पहुंचे।

   वर्ल्ड चैम्पियनशिप की ट्रायल की घोषणा के बाद विशाल और अंतिम ने एक साक्षात्कार में कहा कि बजरंग और विनेश को अपना आदर्श मानकर पहलवान बने और ट्रायल में यदि उनके हाथों हार जाते हैं तो खुद को धन्य मान लेंगे। कुश्ती जगत में उनका मान बढ़ेगा लेकिन उन्हें मुकाबला करना होगा। यदि ऐसा नहीं करते तो इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा।

   वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए गठित एडहॉक समिति में भूपिंदर सिंह बाजवा, सुमा शिरूर, ज्ञान सिंह, अशोक गर्ग, कोच जगमिंदर, हरगोपाल, अलका तोमर और राजीव तोमर जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जिनकी देख-रेख में ट्रायल आयोजित किया जाएगा। लेकिन सवाल यह है कि क्या बजरंग और विनेश भाग लेंगे?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *