- रॉयल रेंजर्स ने वायुसेना को 2-1 से हरा कर पूरे तीन अंक अर्जित किए
- फ्रेंड्स यूनाइटेड रेलिगेट होने से बची जबकि यूनाइटेड भारत और वायुसेना लुढ़क गईं
संवाददाता
‘दो बिल्लियों की लड़ाई में बन्दर का फायदा’, यह कहावत रविवार को डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग 2024-25 में चरितार्थ हुई, जब भारतीय वायुसेना पर रॉयल रेंजर्स की जीत का फायदा दौड़ में पीछे चल रहे फ्रेंड्स यूनाइटेड को मिल गया। रविवार को राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए मैच में रॉयल रेंजर्स ने वायुसेना को 2-1 से हरा कर पूरे तीन अंक अर्जित किए। विजेता के लिए प्लेयर ऑफ द मैच यमन सिंह और करमन्य बंसल ने गोल जमाए। तो वायुसेना का इकलौता गोल अमन सिंह ने किया। इस हार के साथ वायुसेना नीचे लुढ़क गई है तो फ्रेंड्स यूनाइटेड के ऊपर से संकट टल गया है। इस प्रकार यूनाइटेड भारत और वायुसेना प्रीमियर से दिल्ली प्रीमियर लीग से लुढ़क गई हैं।
रॉयल रेंजर्स और वायुसेना के बीच खेला गया मैच बराबर की टक्कर वाला रहा। भले ही वायुसेना को हार का मुंह देखना पड़ा। पहले हाफ में 1-1 की बराबरी के बाद वायुसैनिकों ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन तीन साफ मौकों पर चूक के चलते हार का मुंह देखना पड़ा। विजयी गोल शिखर के शानदार पास पर बंसल ने जमाया। उधर, वायुसेना ने लगातार मौके गंवाने का सिलसिला बनाए रखा और अंततः रेलिगेशन को प्राप्त हुई।