- गढ़वाल हीरोज फुटबॉल क्लब ने भारतीय वायुसेना (नई दिल्ली) को 3-2 से परास्त किया
- रॉयल रेंजर्स और सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने 1-1 से ड्रा खेलकर एक-एक अंक बांटा
संवाददाता
गढ़वाल हीरोज फुटबॉल क्लब ने तीसरी डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग में अपना मुकाबला जीतकर पूरे तीन अंक हासिल किए जबकि रॉयल रेंजर्स और सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने एक-एक अंक बांटा। मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेले गए रोमांचक मुकाबलों में गढ़वाल हीरोज फुटबॉल क्लब ने भारतीय वायुसेना (नई दिल्ली) को 3-2 से परास्त किया, जबकि रॉयल रेंजर्स और सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने 1-1 से ड्रा खेला। मौजूदा चैम्पियन गढ़वाल हीरोज की जीत में आदित्य अधिकारी ने दो और साहिल ने एक गोल किया। सौरभ साधुखान और संकित के गोल से वायुसेना ने संघर्ष किया लेकिन वो विफल रही। रॉयल रेंजर्स का गोल विजॉय गुसाई ने किया लेकिन लम्बी सीटी से चंद सेकंड पहले सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स के मनिंदर सिंह ने बराबरी का गोल जमा कर रॉयल रेंजर्स के अरमानों पर पानी फेर दिया।
गढ़वाल हीरोज की शुरुआत आक्रमक रही। पहले ही मिनट में आदित्य अधिकारी ने पीयूष भंडारी, मिलिंद नेगी और ईशानबोक के बेहतरीन मूव पर गोल जड़ दिया। पांच मिनट बाद पीयूष के दर्शनीय पास पर अधिकारी ने स्कोर 2-0 कर वायुसेना को हैरान कियाl लेकिन पाला बदलने के बाद वायुसैनिकों के लिए साधुखान और संकित के गोलों से हिसाब चुकता कर दिया। लेकिन 63वें मिनट में साहिल चौहान ने विजयी गोल दाग कर गढ़वाल की जीत पर मुहर लगा दी।
अंक तालिका में पहले स्थान पर चल रहे सीआईएसएफ के जवानों को आज जमकर पसीना बहाना पड़ा। हालांकि अधिकांश समय पिछले उप-विजेता रॉयल रेंजर्स ने दबदबा बनाए रखा लेकिन कमजोर निशानेबाजी आड़े आई। होकिप, आशुतोष थपलियाल और बिजॉय गुसाई ने नजदीक से मौके गंवाए। अंततः लम्बी सीटी से चंद सेकेंड पहले वाले गोल से सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स हार बचाने में सफल रहे। मनिंदर ने मौके का फायदा उठाते हुए रॉयल रेंजर्स का गोल भेद दिखाया।