विक्ट्री और जगुआर सेमीफइनल में

  • विक्ट्री स्पोर्ट्स क्लब ने ग्रोइंग स्टार को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से हराया
  • जगुआर फुटबॉल क्लब ने पंजाब हीरोज एफसी को 4-0 से रौंद डाला

संवाददाता 

नई दिल्ली, 30 नवम्बर 2024। विक्ट्री स्पोर्ट्स क्लब और जगुआर फुटबॉल क्लब की टीमें विमेंस चैंपियनशिप 2024-25 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। राजधानी दिल्ली स्थित जानकी देवी कॉलेज मैदान पर विक्ट्री ने ग्रोइंग स्टार को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से हराया जबकि जगुआर ने पंजाब हीरोज एफसी को 4-0 से रौंद डाला।

   लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली ग्रोइंग स्टार की लड़कियों को विक्ट्री के सामने कड़ा संघर्ष करना पड़ा। हालांकि अंकिता ने दो बेहतरीन गोल जमाए लेकिन सिमरन स्वाति और जेल ग्रोवर के गोलों से विक्ट्री ने रोमांचक जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान बनाया। स्वाति को प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया। पंजाब हीरोज पर जगुआर की जीत में सपना ने दो और काजोल देवगन और अंजलि कुमारी ने एक-एक गोल का योगदान दिया। ये दोनों विजेता टीमें अंतिम चार राउंड में दाखिल हो गई हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *