वैभव के अर्धशतक से उदयभान क्रिकेट अकादमी 35वें संदीप सूरी क्रिकेट कप के सेमीफइनल में

  • उदयभान क्रिकेट अकादमी ने मिश्रा स्पोर्ट्स को 80 रनों से हराया

संवाददाता

मैन ऑफ द मैच वैभव सूद के शानदार अर्धशतक (60 रन), अरुण पुंडीर (3/14) सतीश सिंह (3/33) व इयाश पालीवाल (3/40) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत उदयभान क्रिकेट अकादमी ने सत्यवती कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में मिश्रा स्पोर्ट्स को 80 रनों से हराकर 35वें संदीप सूरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफइनल में प्रवेश किया।

   उदयभान क्रिकेट अकादमी ने 211 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मिश्रा स्पोर्ट्स 131 रन पर ऑल आउट हो गई। पराजित टीम की ओर से रिषभ राणा 24 और सक्षम शर्मा 23 रनों का योगदान रहा। खेल संयोजक डॉक्टर संजय चौधरी की मौजूदगी में वैभव सूद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ. राजीव सिंह व सेक्शन ऑफ़िसर अरुण गिरी ने प्रदान किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *