संवाददाता
अंडर-18 के सेमीफाइनल में दिल्ली ने आकाश टिर्की के दोहरे गोल की मदद से गढ़वाल एफसी को 3-0 से हराया
जीएनसीटी ने अंडर-22 के सेमीफाइनल में शास्त्री एफसी को 2-0 से पराजित किया
शास्त्री एफसी ने निर्धारित समय से नौ मिनट पहले वॉकआउट किया
नई दिल्ली। दिल्ली एफसी और जीएनसीटी की युवा टीमें शहीद भगत सिंह फुटबॉल कप 2022 के फाइनल में पहुंच गई हैं। अंडर-18 के सेमीफाइनल मुकाबले में दिल्ली ने आकाश टिर्की के दोहरे गोल की मदद से गढ़वाल एफसी को 3-0 से हरा दिया जबकि दूसरे मैच में जीएनसीटी ने शास्त्री एफसी को 2-0 से पराजित करके अंडर-22 के फाइनल में जगह बनाई।
ईस्ट विनोद नगर खेल परिसर में खेले गए मुकाबले में अंडर-18 मैच में आकाश टिर्की के 24वें मिनट में गोल की मदद से दिल्ली एफसी मध्यांतर तक 1-0 की बढ़त ले चुकी थी। दूसरे हाफ में ग्वावंसार गायारे ने 49वें मिनट में स्कोर 2-0 कर दिया। अगले मिनट यानी 50वें मिनट में आकाश ने अपना दूसरा गोल करके टीम की जीत पुख्ता की।
दिन का दूसरा मैच अंडर-22 कैटागरी का खेला गया, जिसमें विवाद के चलते शास्त्री क्लब ने विरोध स्वरूप निर्धारित समय से नौ मिनट पहले मैदान छोड़ दिया। इस सेमीफाइनल मैच में जीएनसीटी ने शास्त्री एफसी को 2-0 से पराजित किया। इस मुकाबले में जीएनसीटी की तरफ से दोनों हाफ में एक-एक गोल दागा गया।