- रॉयल रेंजर्स ने भारतीय वायुसेना को 2-0 से परास्त करके डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग 2023-24 में पूरे तीन अंक अर्जित किए
संवाददाता
शिखर केएस के दो गोलों से रॉयल रेंजर्स ने भारतीय वायुसेना को 2-0 से परास्त करके डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग 2023-24 में पूरे तीन अंक अर्जित किए। ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए औसत दर्जे के मुकाबले में भले ही रॉयल रेंजर्स ने दो गोलों से जीत पाई लेकिन विजेता टीम ने आधा दर्जन आसान मौके भी बर्बाद किए।
हार जीत का अंतर बड़ा हो सकता था लेकिन मैच के हीरो रहे शिखर ने चार अवसरों पर गलत निशाने लगाकर अपनी टीम को बड़ी जीत से वंचित भी किया। कप्तान थंगमीन और भारण्यु बंसल भी मौके गंवाने वालों में रहे। आज की जीत से रॉयल रेंजर्स और गढ़वाल हीरोज 36-36 अंकों से अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गए हैं। लेकिन पिछली विजेता वाटिका एफसी भी खिताबी रेस में बनी हुई है।
जहां तक वायुसेना की बात है तो उसका प्रदर्शन आज निराशाजनक रहा। विवेक, ज़िको और सौरव को रॉयल रेंजर्स की मजबूत रक्षापंक्ति ने आजादी नहीं लेने दी। आज के नतीजे से लीग तीन टीमों, वाटिका, गढ़वाल और रॉयल रेंजर्स के बीच सिमटता नजर आ रहा है। सोमवार को खेले जाने वाले मैच में वाटिका को 1:30 बजे रेंजर्स से खेलना है।