- मेजबान श्याम लाल कॉलेज ने हंसराज कॉलेज को 7-1 से धो डाला
- श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स ने श्याम लाल कॉलेज इवनिंग को 10-1 से रौंद दिया
- किरोड़ी मल कॉलेज ने एमिटी यूनिवर्सिटी को 6-3 से पराजित किया
- महिला वर्ग के मैच में दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमना ने विवेकानंद कॉलेज को 2-0 से हराया
संवाददाता
नई दिल्ली। श्याम लाल कॉलेज, किरोड़ी मल कॉलेज, श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स और दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमना ने 11वें पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल इन्विटेशनल हॉकी (महिला एवं पुरुष) टूर्नामेंट में जीत के साथ लीग दौर में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। पुरुष वर्ग में मेजबान श्याम लाल कॉलेज ने हंसराज कॉलेज को 7-1 से धो डाला। श्याम लाल कॉलेज की तरफ से आशीष सहरावत ने दो गोल, प्रत्यूष सिंह जग्गी, मोहित राणा, ललित, प्रियांशु और आशीष गुप्ता ने एक-एक ही गोल किए। इस मैच का मैन ऑफ द मैच का अवार्ड श्यामलाल कॉलेज के आशीष शेरावत को मिला।
श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स ने श्याम लाल कॉलेज इवनिंग को 10-1 से रौंद दिया। श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की तरफ से इंद्रपाल ने पांच गोल, दिव्यांश और विपिन नांदल ने दो-दो गोल और विभांशु तिवारी ने एक गोल किया जबकि श्याम लाल कॉलेज इवनिंग की तरफ से रोहित ने सांत्वना गोल किया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के इंद्रपाल सिंह को मिला।
महिला वर्ग के मैच में दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमना ने विवेकानंद कॉलेज को 2-0 से हराया। दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमना की तरफ से दोनों गोल सुनीता ने किया। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिल्ली विश्वविद्यालय एलुमिना की खिलाड़ी मनिता को मिला है।
पुरुष वर्ग में किरोड़ी मल कॉलेज ने एमिटी यूनिवर्सिटी को 6-3 से पराजित किया। किरोड़ी मल कॉलेज की तरफ से विशाल ने दो, आशीष, ध्रुव, मोहम्मद आलम और श्रेष्ठ ने एक-एक गोल किया जबकि एमिटी यूनिवर्सिटी की तरफ से रूपेश बल्हारा ने दो गोल और थॉमस ने एक गोल किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच का अवार्ड किरोड़ी मल कॉलेज के ध्रुव दहिया को मिला और कंसोलेशन प्राइज एमिटी यूनिवर्सिटी के रूपेश बल्हारा को मिला।