सहगल सीसी 49वें अखिल भारतीय त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 के सेमीफाइनल में 

  • सहगल क्रिकेट क्लब ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रवि ब्रदर्स  क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हरा दिया
  • सहगल सीसी के कप्तान प्रिंस यादव (70 रन नाबाद एवं 2 विकेट) को हरफनमौला खेल के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी के खेल सचिव विनोद कत्याल और संयुक्त खेल सचिव रमन विज ने प्रदान किया

संवाददाता

नई दिल्ली। सहगल क्रिकेट क्लब ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सहगल क्रिकेट क्लब ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रवि ब्रदर्स  क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हरा दिया। सहगल क्रिकेट क्लब के कप्तान प्रिंस यादव (70 रन नाबाद एवं 2 विकेट) को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी के खेल सचिव विनोद कत्याल और गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी के संयुक्त खेल सचिव रमन विज ने प्रदान किया। सहगल क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अंकित चौधरी (4/28) को शानदार बॉलिंग लगाने के लिए आउट स्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी के महासचिव रमन के. सलूजा और गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी के सयुंक्त सचिव देवेन्द्र सिंह भाटिया (टिप्पू) ने प्रदान किया।

   रविवार को खालसा कॉलेज मैदान में खेले गए इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सहगल क्रिकेट क्लब के कप्तान प्रिंस यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लिहाजा, रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब की टीम ने 26.6 ओवर में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रवि ब्रदर्स के लिए कृष यादव 43 गेंदों में 37 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। सहगल क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों अंकित चौधरी (4/28), प्रिंस यादव (2/23) और अंकित डबास (2/25) ने रवि ब्रदर्स को सस्ते में समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  

   जवाब में सहगल क्रिकेट क्लब ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 142 रन बनाकर मैच सात विकेट से जीत लिया। कप्तान प्रिंस यादव (45 गेंदों में 70 रन नाबाद) और अंकित डबास (31 गेंदों में 31 रन नाबाद) अपनी टीम को जीत दिलाकर अविजित लौटे। रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब के लिए विक्रम मेहरा (2/35) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि अंकित भड़ाना (1/40) को एक विकेट मिला।

संक्षिप्त स्कोर – रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब 26.6 ओवरों में 141 रन पर ऑलआउट (कृष यादव 37, अयूष डिसूजा 18, अंकित भड़ाना 15, विजय वत्स 14, अंकित चौधरी 4/28, प्रिंस यादव 2/23, अंकित डबास 2/25)। सहगल क्रिकेट क्लब 18.1 ओवरों में तीन विकेट पर 142 रन (प्रिंस यादव 70 नाबाद, अंकित डबास 31 नाबाद, शुभम रोहिला 17, विक्रम मेहरा 2/35, अंकित भड़ाना 1/40)।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *