- सहगल क्रिकेट क्लब ने फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हरा दिया
- प्रिंस यादव को (75 गेंदों में 4×11, 6×4, 103 रन नाबाद और 1/47) को मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीजी दत्त सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मुकुल शर्मा ने प्रदान किया
संवाददाता
नई दिल्ली। प्रिंस यादव के नाबाद शतक की बदौलत सहगल क्रिकेट क्लब ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 (रजि.) के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में सहगल क्रिकेट क्लब ने फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हरा दिया। सहगल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज प्रिंस यादव को (75 गेंदों में 4×11, 6×4, 103 रन नाबाद और 1/47) को हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीजी दत्त सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मुकुल शर्मा ने प्रदान किया।
मंगलवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में सहगल क्रिकेट क्लब के कप्तान मोहम्मद सुल्तान अंसारी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। लिहाजा, फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 279 रन बनाए। फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की ओर से मानव सिंह (61 गेंदों में 73) और सूरज राठौड़ (54 गेंदों में 74) ने अर्धशतकीय पारी खेली जबकि निशांत ठाकुर ने 37 रन और कप्तान इशान ने 30 रन का योगदान दिया। सहगल क्रिकेट क्लब के लिए वरुण सूद (2/46), कप्तान अंसारी (2/61), प्रिंस यादव (1/47), विशाल चौधरी (1/42) और योगेंद्र दोयला (1/37) ने विकेट हासिल किए।
जवाब में सहगल क्रिकेट क्लब ने 35.1 ओवर में छह विकेट पर 285 रन बनाकर मैच चार विकेट से जीत लिया। प्रिंस यादव (75 गेंदों में 4×11, 6×4, 103 रन नाबाद) शतकीय पारी खेलकर सहगल क्लब को जीत दिलाकर अविजित लौटे। सहगल क्रिकेट क्लब की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उसने मात्र 67 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद प्रिंस यादव और लक्ष्य थरेजा (54 गेंदों में 56) ने पारी संभाली। लक्ष्य के आउट होने के बाद प्रिंस का साथ अंकित डबास (19 गेंदों में 33 नाबाद) ने बखूबी निभाया और दोनों नाबाद लौटे। फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की ओर से प्रिंस मेहरा (2/21) और विवेक तिवारी (2/53) को दो-दो विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर – फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब 40 ओवर में आठ विकेट पर 279 रन (मानव सिंह 73, सूरज राठौड़ 74, निशांत ठाकुर 37, इशान 30, प्रिंस मेहरा 25, वरुण सूद 2/46, मोहम्मद सुल्तान अंसारी 2/61, प्रिंस यादव 1/47, विशाल चौधरी 1/42, योगेंद्र दोयला 1/37)। सहगल क्रिकेट क्लब 35.1 ओवर में छह विकेट पर 285 रन (प्रिंस यादव 103 रन नाबाद, लक्ष्य थरेजा 56, अंकित डबास 33 नाबाद, मोहम्मद सुल्तान अंसारी 28, वैभव रावल 23, प्रिंस मेहरा 2/21, विवेक तिवारी 2/53, सूरज राठौड़ 1/24, अजय चौधरी 1/69)।