- सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने मौजूदा चैम्पियन गढ़वाल हीरोज को 1-0 से हराया
- फ्रेंड्स यूनाइटेड ने तरुण संघा पर 3-2 की जीत दर्ज की
संवाददाता
सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स और तरुण संघा ने मंगलवार को डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग में अपने मुकाबले जीतकर पूरे तीन अर्जित किए। डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम पर खेले गए संघर्षपूर्ण मुकाबले में सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने मौजूदा चैम्पियन गढ़वाल हीरोज फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराकर विजय अभियान जारी रखा। सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स की जीत में एकमात्र गोल प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद इमरान ने किया। एक अन्य मुकाबले में फ्रेंड्स यूनाइटेड ने तरुण संघा पर 3-2 की जीत दर्ज कीl विजेता के लिए जितेंदर सिँह राणा ने तिकड़ी जमाई l पराजित टीम के गोल लंगवारदम थांगा और साकिर अली ने किए।
पिछले संस्करण की विजेता गढ़वाल और सीआईएसएफ के बीच खेला गया मैच उतार-चढ़ाव वाला रहा। फर्क सिर्फ इतना है कि सीआईएसएफ ने कई मौके गंवाने के बाद 55वें मिनट में गोल किया। रेल-पेल में इमरान विजयी गोल जमाने में सफल रहा, जो कि कई मौके बेकार होने के बाद संभव हुआ। हालांकि गढ़वाल ने लगातार प्रयास किए लेकिन उसके फॉरवर्ड नजदीक से मौके गंवाते रहे। आज के नतीजे से सीआईएसएफ ने नौ मैचों में 20 अंक बना लिए हैं। गढ़वाल के मात्र 15 अंक हैं।