सुब्रा का हिंदुस्तान जिंक से अनुबंध

  • उदयपुर स्थित इस अकादमी ने दिल्ली के जाने-माने फुटबॉलर रामा सुब्रमण्यम को देश भर से श्रेष्ठ खिलाड़ियों को खोजने और उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए चुना है
  • सुब्रमण्यम गढ़वाल हीरोज, यंगमैन और शिमला यंग जैसे दिल्ली के जाने-माने क्लबों को सेवाएं दे चुके हैं और दिल्ली राज्य जूनियर और संतोष ट्रॉफी मैचों में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं

राजेंद्र सजवान

‘हिंदुस्तान जिंक रेजिडेंशियल फुटबाल अकादमी’, देश में उभरते खिलाड़ियों को तैयार करने वाली अकादमियों में  एक जाना-पहचाना नाम है। छोटे आयुवर्ग के खिलाड़ियों को सिखाने-पढ़ाने में इस अकादमी ने अपनी अलग पहचान बनाई है। पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तरुण राय हिंदुस्तान जिंक को सेवाएं दे रहे है और यह अकादमी लगातार अच्छे खिलाड़ी तैयार कर रही है। अब इस अकादमी ने दिल्ली के जाने-माने फुटबॉलर रामा सुब्रमण्यम को देश भर से श्रेष्ठ खिलाड़ियों को खोजने और उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए चुना है। उदयपुर स्थित अकादमी के लिए बेहतरीन खिलाड़ियों के चयन का दायत्व सौंपे जाने के बाद सुब्रा ने बातचीत में बताया कि भारत में उभरते खिलाड़ियों की कमी नहीं है लेकिन उनकी प्रतिभा को पहचानने वाली पारखी नजरों की जरूरत है।

   सुब्रमण्यम दिल्ली के जाने माने फुटबॉलर रहे हैं। गढ़वाल हीरोज, यंगमैन और शिमला यंग जैसे क्लबों को सेवाएं दे चुके हैं और दिल्ली राज्य जूनियर और संतोष ट्रॉफी मैचों में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हिंदुस्तान जिंक द्वारा सुब्रा को अपने बेड़े में शामिल किए जाने पर उनके वेटरन साथी खिलाड़ियों भीम भंडारी, एचएस नेगी, अवतार सिंह रावत, कमल किशोर जदली, रविंद्र रावत गुड्डू, धनेंद्र रावत, वीरेंद्र मालकोटी, चंदन रावत, विजेंद्र सिंह, डेंजिल, राजेंद्र सिंह सजवान, शिव प्रसाद, माइकल आदि ने बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि वे हिंदुस्तान जिंक के लिए एक दमदार टीम खड़ी करने में सफल रहेंगे।

   नेहरू गोल्ड कप और सियोल एशियाई गेम्स के  फुटबॉल कैंप में शामिल किए जाने के बाद सुब्रा ने खेल कोटे की स्टेट बैंक की नौकरी पाई और छोड़ दी। कुछ समय देश के जाने-माने क्लब शिमला यंग के कोच रहे लेकिन अब अपना अनुभव देश भर से प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन में झोंकना चाहते हैं। हिंदुस्तान जिंक के साथ मिलकर एक ऐसी युवा टीम तैयार करना चाहते हैं जिसके खिलाड़ी आने वाले सालों में देश का  और हिंदुस्तान जिंक का नाम रोशन करेंगे।

  It is a great honour and privilege to one of the ex-player of Delhi K. Ramasubramanian alias SUBRA for being given a contract with the best Residential Academy in India ie. the Hindustan Zinc Residential Football Academy for the year 2024-25 to scout Football Players from all  corners of the country to be trained at the Hindustan Zinc facilities in Udaipur, Rajasthan. Mr. Subra is not new to the football fraternity in the country and had represented the Delhi Junior team in 1983, Delhi University team in 1983, Delhi State Senior Team from 1984-1987 and the Indian Men’s Football Team Camp for Nehru Gold Cup and the Seol Asian Games camp in 1985. He has also represented premium clubs from the Capital like Garhwal Heroes, Youngman and Simla Youngs football clubs.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *