- डीएसए के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, जुबा संघा के चैम्पियन भविष्य की धरोहर
- मेजबान जुबा संघा के प्रतिभावान खिलाड़ी 13, 15 और 17 साल के सभी आयु वर्गों में चैम्पियन रहे
संवाददाता
दिल्ली और उससे सटे हुए आस पास के गांवों और छोटे शहरों के उभरते फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए “स्पष्ट जुबा संघा कैपिटल यूथ लीग” के विजेताओं का पुरस्कार वितरण समारोह यहां चितरंजन पार्क में संपन्न हुआ। 13, 15 और 17 साल के सभी आयु वर्गों में मेजबान जुबा संघा के प्रतिभावान खिलाड़ी चैम्पियन रहे, जिन्हें दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने एक रंगारंग समारोह में पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डीएसए के तमाम पदाधिकारी और क्लब अधिकारी भी उपस्थित थे।
डीएसए के युवा अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने इस अवसर पर आयोजकों और विशेषकर सुशांत के प्रयासों को सराहा और कहा कि जुबा संधा ग्रास रूट स्तर पर उभरते खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे रहा है। अनुज के अनुसार, इस प्रकार के आयोजनों से निकलकर बड़े क्लबों को मंजे हुए खिलाड़ी मिल रहे हैं। उन्हें भरोसा है कि जल्दी ही बहुत से युवा दिल्ली की क्लब फुटबॉल में नजर आएंगे।
13 साल के आयु वर्ग में मेजबान टीम ने सभी चार लीग मैच जीते और 12 अंकों के साथ अव्वल रही। दूसरा स्थान वॉरियर फुटबाल एसोसिएशन को मिला, जबकि गोल हंटर्स तीसरे स्थान पर रहा। 15 साल के खिलाड़ियों में जुबा संघा को हालांकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन पांच मैचों में जीत दर्ज कर अव्वल स्थान पाया। दूसरा स्थान रती राम एफए को मिला अंक तालिका में रेंजर्स एफए तीसरे स्थान पर रही।
17 साल के वर्ग में पांच जीत और एक ड्रा के साथ मेजबान क्लब पहले नंबर पर रहा, जबकि कैपिटल एफए उपविजेता बना। वॉरियर एफए तीसरे स्थान पर रहा। आयोजन समिति के अध्यक्ष और जुबा संधा के संस्थापक सुशांत देव के अनुसार, लीग में कुल 21 टीमों ने भाग लिया और डेढ़ माह तक 63 रोमांचक मैच खेले गए।