स्पोर्टिंग ने जीता 49वें अखिल भारतीय त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का खिताब

  • स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने फाइनल मुकाबले में सहगल क्रिकेट क्लब को चार विकेट हरा दिया
  • स्पोर्टिंग क्लब के दीपक पुनिया (74 रन एवं एक विकेट) किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर अतुल वासन और गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी के संरक्षक किमाती लाल ने प्रदान किया
  • सहगल क्लब के रवि ठाकुर (136) को फाईटोर स्पारटन आउट स्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर अतुल वासन और गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी के चेयरमैन विनित लाल ने प्रदान किया

संवाददाता

नई दिल्ली। स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का खिताब जीत लिया है। स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने फाइनल मुकाबले में सहगल क्रिकेट क्लब को चार विकेट हरा दिया। स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के ऑलराउंडर दीपक पुनिया (74 रन एवं एक विकेट) को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर अतुल वासन और गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी के संरक्षक किमाती लाल ने प्रदान किया। सहगल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज रवि ठाकुर (136) को शानदार शतक लगाने के लिए फाईटोर स्पारटन आउट स्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर अतुल वासन और गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी के चेयरमैन विनित लाल ने प्रदान किया।

   रविवार को खालसा कॉलेज मैदान में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के कप्तान विजन पंचाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लिहाजा, सहगल क्रिकेट क्लब की टीम ने 40 ओवर में पांच विकेट पर 336 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। रवि ठाकुर (87 गेंदों में 136) ने शतकीय पारी खेली जबकि अंकित डबास (35 गेंदों 60) ने नाबाद अर्धशतक ठोका। लक्ष्य थरेजा (39 गेंदों में 46 नाबाद) और चेतन बिष्ट (35 गेंदों में 39) ने उपयोगी पारियां खेलीं। स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब की तरफ से मनीष सहरावत (3/60) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि दीपक पुनिया (1/58) और विजन पंचाल (1/68) ने एक-एक विकेट लिया।

   जवाब में स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब की टीम 38.1 ओवर में छह विकेट खोकर 339 रन बनाकर मैच चार विकेट जीत लिया। स्पोर्टिंग की जीत में हार्दिक शर्मा (60 गेंदों में 76), दीपक पुनिया (48 गेंदों में 74 नाबाद), भरत शर्मा (32 गेंदों में 63) अर्धशतकीय पारियां खेलीं जबकि अरुण छपराना (27 गेंदों में 36) ने उपयोगी पारी खेली। सहगल क्रिकेट क्लब के लिए प्रिंस यादव (2/49), अंकित डबास (2/57) और विकास मिश्रा (1/66) को विकेट मिले।

संक्षिप्त स्कोर – सहगल क्रिकेट क्लब 40 ओवरों में पांच विकेट पर 336 रन (रवि ठाकुर 136, अंकित डबास 60 नाबाद, लक्ष्य थरेजा 46 नाबाद, चेतन बिष्ट 39, मनीष सहरावत 3/60, दीपक पुनिया 1/58, विजन पंचाल 1/68) स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब 38.1 ओवर में छह विकेट खोकर 339 रन (हार्दिक शर्मा 76, दीपक पुनिया 74 नाबाद, भरत शर्मा 63, अरुण छपराना 36, प्रिंस यादव 2/49, अंकित डबास 2/57, विकास मिश्रा 1/66)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *