स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाइट टी-20 इंटर कॉलेज क्रिकेट में सेंट स्टीफंस कॉलेज जीता

  • सेंट स्टीफंस कॉलेज ने एस.जी.एन.डी. खालसा कॉलेज को 8 रन से हराया
  • सेंट स्टीफंस कॉलेज के पारस को 24 पर 6 विकेट चटकाने मैन ऑफ द मैच का घोषित किया गया

संवाददाता

नई दिल्ली। पारस (24 पर 6 विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से सेंट स्टीफंस कॉलेज ने पी.जी.डी.ए.वी. कॉलेज द्वारा आयोजित द्वितीय स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाईट टी-20 इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में एस.जी.एन.डी. खालसा कॉलेज को 8 रन से हराया।

   सेंट स्टीफंस कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर शिव अर्पित बिष्ट (29) और युग गुप्ता (29) की मदद से 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। राहुल जोशी ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में एस.जी.एन.डी. खालसा कॉलेज टीम 14.4 ओवर में 134 पर ऑल आउट हो गई। प्रियांश राठी ने 66 रन बनाए। पारस ने 6 और अंकित ने 3 विकेट चटकाए। सेंट स्टीफंस कॉलेज के पारस को मैन ऑफ द मैच का घोषित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *