हिंदुस्तान से बाल-बाल बचे सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स

  • नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब ने यूनाइटेड भारत फुटबॉल क्लब को 3-1 से हराया
  • हिन्दुस्तान फुटबॉल क्लब ने सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स को 2-2 की बराबरी पर रोका

संवाददाता

नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब ने शुक्रवार को अपना मैच जीतकर डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग में पूरे तीन अंक अर्जित किए जबकि अंक तालिका में अव्वल चल रहे सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स जैसे-तैसे हिन्दुस्तान फुटबॉल क्लब से अंक बांटने में सफल रही। युमनाम गोपी सिंह के दो गोलों की मदद से नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब ने यूनाइटेड भारत फुटबॉल क्लब को 3-1 से हराया। दिन के दूसरे मुकाबले में रोमांचक खेल के चलते हिन्दुस्तान फुटबॉल क्लब ने अंक तालिका में अव्वल चल रहे सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स को 2-2 पर रोक कर अच्छा पाठ पढ़ाया। हिंदुस्तान के लिए रोनाल्डो सिंह और मांगोलेन ने गोल किए जबकि सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स को हार से बचाने में हिंदुस्तान के लाइशराम का आत्मघाती गोल काम आया। अंततः भोला सिंह ने बराबरी का गोल जमा कर अपनी टीम की साख बचा ली।

   राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए पहले मैच में नेशनल के लिए सोराईसम ने दसवें मिनट में बढ़त दिलाने वाला गोल किया जिसे यूनाइटेड भारत के मोहम्मद फज़ल ने बराबर कर दिया। गोपी सिंह ने अंतिम बीस मिनट में दो गोल जमा कर नेशनल की जीत को आसान बनाया। आज के नतीजे से डीपीएल में निचले पायदान पर खड़े यूनाइटेड भारत का नीचे लुढ़कना लगभग तय हो गया है।

   आज के मुकाबले से सीआईएसएफ की कमजोरी उभर कर आई है। लगभग सभी मैचों में दमदार प्रदर्शन करने वाले प्रोटेक्टर्स को हिंदुस्तान एफसी ने अपने जाल में फंसा लिया था लेकिन मुकाबला जैसे-तैसे बराबरी पर छूटा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *