- एफसीआई नॉर्थ जोन ने डीडीए पर 6-1 की बड़ी जीत दर्ज की
- एफसीआई मुख्यालय ने डीटीसी को 7-0 से रौंद डाला
संवाददाता
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की टीमों ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली स्थित ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मैदान पर खेले गए अपने-अपने मैच भारी अंतर से जीतकर डीएसए इंस्टिट्यूशनल फुटबॉल लीग में पूरे अंक अर्जित किए। एफसीआई नॉर्थ जोन ने डीडीए पर 6-1 की बड़ी जीत दर्ज की तो एफसीआई मुख्यालय ने डीटीसी को 7-0 से रौंद डाला। हितिक वालिया ने लीग की पहली हैट्रिक जमाई।
एफसीआई मुख्यालय की जीत में हितिक वालिया की हैट्रिक मैच का आकर्षण रही तो स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम के लिए यश थापा ने दो और मोनू चौधरी एवम उमंग शर्मा ने एक-एक गोल बांटे। एफसीआई उत्तर क्षेत्र की जीत का हीरो पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी त्रिलोक सिंह बिष्ट रहा जिसने दो दर्शनीय गोल जमाए। जोगिंदर सिंह, पियूष भंडारी, ललित और कमल सिंह ने एक-एक गोल बांटे।
एक अन्य मुकाबले में उत्तर रेलवे ने दिल्ली ऑडिट को जितेन्दर राणा के गोल से 1-0 से परास्त किया। दिन का सबसे रोमांचक मुकाबला उतर रेलवे और दिल्ली ऑडिट के बीच देखने को मिला। दोनों तरफ से कई अच्छे मूव बने लेकिन रक्षापंक्ति और गोलकीपर के सुन्दर बचाव से गोल नहीं बन पाया। बड़ी उम्र के खिलाड़ियों से सजी डीडीए और डीटीसी दौड़ से बाहर होने की कगार पर हैं।