- भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) मुख्यालय ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को 8-1 से रौंदा
- एफसीआई उत्तर क्षेत्र ने दिल्ली ऑडिट को 1-1 से बराबर खेल कर अंक बांटे
- उत्तर रेलवे ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) पर 5-0 से जीत दर्ज की
संवाददाता
हितिक वालिया और मोनू चौधरी की हैट्रिक की मदद से भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) मुख्यालय ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को 8-1 से रौंद कर डीएसए इंस्टिट्यूशनल फुटबॉल लीग में पूरे अंक अर्जित किए। विवेक और अदनान ने एक-एक गोल बनाए। पराजित टीम का इकलौता गोल अभय बिष्ट के नाम रहा। ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पर खेले गए दिन के अन्य मैचों में एफसीआई उत्तर क्षेत्र ने दिल्ली ऑडिट को 1-1 से बराबर खेल कर अंक बांट लिये।
एफसीआई के लिए गोल मिलिंद ने किया जबकि ऑडिट की ओर से विजय ने गोल किया। उत्तर रेलवे ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) को जितेंद्र राणा, आशू नैथानी, हितेश, अमन और सुखजिन्दर मदान के गोलों से 5-0 से जीत पाई। रेलवे ने लगातार दूसरी जीत के साथ छह अंक बना लिए हैं।
खाद्य निगम उत्तर क्षेत्र की जीत का बड़ा आकर्षण यह रहा कि हितिक ने लगातार दूसरे मुकाबले में हैट्रिक बनाई। हालांकि डीडीए ने भी कुछ अच्छे मूव बनाए लेकिन नामी खिलाड़ियों से सजी टीम के सामने कुछ खास करते नहीं बन पाया और सालों पहले स्थानीय फुटबॉल में राज करने वाली डीडीए को करारी हार मिली l उधर, उत्तर क्षेत्र से ड्रा खेल कर ऑडिट का खेल बिगड़ गया है। एक हार और दो ड्रा के बाद ऑडिट पर दौड़ से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है।