- नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय वायु सेना को 3-2 से हराया
- हिंदुस्तान ने एक और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तरुण संघा को 1-0 से हराया
संवाददाता
नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट क्लब और हिंदुस्तान एफसी ने डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग 2024-25 में अपने मुकाबले जीतकर पूरे तीन अंक बटोरे। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर पर खेले गए कांटे के मुकाबले में नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय वायु सेना को 3-2 से हराया।
नेशनल यूनाइटेड की जीत में युमनाम गोपी सिंह ने दो शानदार गोल और एक गोल विल्बर्ट मेते ने किया। पराजित वायुसेना के गोल मनदीप सिंह और समुएल वंकल्पेका ने किए। दिन के दूसरे मुकाबले में हिंदुस्तान ने एक और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तरुण संघा को 1-0 से हराया। हिन्दुस्तान की जीत में एकमात्र गोल लालरोशंगा ने दागा और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया
नेशनल और हिंदुस्तान ने पिछले कुछ खराब प्रदर्शनों को भुला कर जीत का सिलसिला बनाए रखा है। पिछले मुकाबले में हिन्दुस्तान ने मौजूदा चैम्पियन गढ़वाल हीरोज पर शानदार जीत दर्ज की और आज तरुण संघा को भी पीट कर वाह-वाह लूटी। नेशनल की जीत का हीरो एक बार फिर गोपी सिंह रहा। आज के नतीजों से हिंदुस्तान और नेशनल रेलिगेशन के खतरनाक जोन से लगभग बाहर हो गए हैं।