- हिंदुस्तान फुटबॉल क्लब ने यूनाइटेड भारत एफसी को 4-1 से हराया
- तरुण संघा ने नेशनल यूनाइटेड सपोर्टिंग क्लब को 1-0 से परास्त किया
संवाददाता
हिंदुस्तान फुटबॉल क्लब और तरुण संघा ने डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग 2024-25 में अपने-अपने मुकाबले जीतकर पूरे तीन अंक बटोरे। गुरुवार को राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए एकतरफा मुकाबले में हिंदुस्तान एफसी ने यूनाइटेड भारत एफसी को 4-1 से हराया। हिंदुस्तान की जीत में किलोंग, प्लेयर ऑफ द मैच होकिप, आशिफ और मिसाओ ने गोल जमाए। पराजित टीम का इकलौता गोल जहांन शपोर्जी ने किया। दिन के दूसरे मुकाबले में तरुण संघा ने नेशनल यूनाइटेड स्पोर्टिंग क्लब को 1-0 से परास्त किया। मैच का एकमात्र गोल ओलेन सिंह ने दागा।
दिन के पहले मुकाबले में हालांकि यूनाइटेड भारत ने पहले खाता खोला लेकिन एक बार फॉर्म मे आने के बाद हिन्दुस्तान ने खेल पर पकड़ बना ली और पाला बदलते ही विजेता टीम के तेवर भी बदल गए। आशिफ, होकिप, सूरज मेटी ने बेहतर तालमेल के साथ प्रतिद्वन्द्वी पर दबाव बनाया और दर्शनीय गोल जमाए। हिंदुस्तान के 17 मैचों में 20 अंक हो गए हैं। अंक तालिका में सबसे नीचे चल रहे यूनाइटेड भारत के रेलीगेशन से बचने के मौके बहुत कम बचे हैं।
तरुण संघा और नेशनल यूनाइटेड स्पोर्टिंग क्लब के बीच का मुकाबला ऊंचाई नहीं छू पाया। प्लेयर ऑफ द मैच एन. ओलेन सिंह के बेहतरीन गोल से तरुण संघा ने पूरे तीन अंक अर्जित किए। 41वें मिनट के गोल के बाद दोनों टीमों ने छुट-पुट प्रयास किए लेकिन निशाने लक्ष्य से दूर रहे।