11वां पद्माश्री श्याम लाल मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट: श्याम लाल, किरोड़ी मल, खालसा और इंदिरा गांधी कॉलेज जीते

  • श्याम लाल कॉलेज ने एमिटी यूनिवर्सिटी को 6-1 से धो डाला
  • किरोड़ी मल कॉलेज ने हंसराज कॉलेज को 2-0 से हराया
  • श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने श्याम लाल कॉलेज (इवनिंग) को 11-0 से रौंद डाला
  • श्याम लाल कॉलेज एलुमनी ने आईआईटी टीम को 4-0 से मात दी
  • महिला वर्ग में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन ऑफ स्पोर्ट्स एंड साइंस ने जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज को 2-0 से हराया

संवाददाता

नई दिल्ली: मेजबान श्याम लाल कॉलेज, किरोड़ी मल कॉलेज, श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज और श्याम लाल कॉलेज एलुमनी ने पुरुष वर्ग में और महिला वर्ग में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन ऑफ स्पोर्ट्स एंड साइंस ने 11वें पद्माश्री श्याम लाल मेमोरियल हॉकी (महिला एवं पुरुष) टूर्नामेंट में अपने लीग मैच जीते। श्याम लाल कॉलेज ने एमिटी यूनिवर्सिटी को 6-1 से रौंद डाला। श्याम लाल कॉलेज की तरफ से मोहित और आशीष ने दो-दो गोल किए और प्रत्यूष सिंह जग्गी और प्रियांशु ने एक-एक गोल किया जबकि एमिटी की तरफ से तनुष ने एक गोल किया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड श्याम लाल कॉलेज के मोहित को मिला।

   किरोड़ी मल कॉलेज ने हंसराज कॉलेज को 2-0 से हराया। रोहित डांगी और भूपेंद्र ने एक-एक गोल किया। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड किरोड़ीमल कॉलेज के भूपेंद्र को मिला। श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने श्याम लाल कॉलेज (इवनिंग) को 11-0 से रौंद डाला। अमन मिंज ने चार, पवन ने तीन, अल्ताफ और अंकित ने दो-दो गोल किया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड खालसा कॉलेज के अल्ताफ को मिला।

   श्याम लाल कॉलेज एलुमनी ने आईआईटी टीम को 4-0 से मात दी। शशिकांत ने दो गोल और डीएस जग्गी ने एक-एक गोल किया। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड  शशिकांत को मिला। महिला वर्ग में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन ऑफ स्पोर्ट्स एंड साइंस ने जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज को 2-0 से हराया। विजेता टीम की तरफ से पिंकी और आंचल ने एक-एक गोल किया। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड आईजीआई की कंचन को मिला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *