12वां पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट 2 फरवरी से
- दिल्ली यूनिवर्सिटी के डीन ऑफ कॉलेजेस प्रोफेसर बालाराम पाणि मुख्य अतिथि होंगे और टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे
संवाददाता
नई दिल्ली:12वें पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 2 से 9 फरवरी, 2026 तक किया जाएगा। इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेजों की पुरुष व महिला टीमें शिरकत करेंगी। मेजबान श्याम लाल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर रबि नारायण कर के अनुसार, दिल्ली यूनिवर्सिटी के डीन ऑफ कॉलेजेस प्रोफेसर बालाराम पाणि मुख्य अतिथि होंगे और टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को सुबह 10.30 बजे, श्याम लाल कॉलेज, शाहदरा के मैदान पर करेंगे। इस अवसर पर डीपीईएसएस (डीयू) की एचओडी प्रो. सरिता त्यागी, डीयूएससी की असिस्टेंट डारेक्टर डॉ. ज्योति मान, एसीपी (दिल्ली पुलिस) संजीव गौतम सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

खेल समिति के संयोजक वी एस जग्गी ने बताया कि पुरुष वर्ग में दस टीमें तथा महिला वर्ग में छह टीमें लीग और नॉकआउट आधार पर खेलेंगी। टॉप चार टीमों के बीच सेमीफाइनल और फिर दो टीमों के बीच फाइनल मैच होगा। पिछले वर्ष पुरुष वर्ग में मेजबान श्याम लाल कॉलेज और महिला वर्ग में दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमना की टीम चैंपियन रहीं थी।
श्याम लाल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर रबि नारायण कर के अनुसार, कॉलेज स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने और फिट इंडिया अभियान के तहत बच्चों को खेलों के माध्यम से फिटनेस के प्रति जागरुक रखने के लिए ऐसे टूर्नामेंट बेहद जरूरी हैं।

- टीमें:- पुरुष वर्ग: श्याम लाल कॉलेज (प्रातः), इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस, किरोड़ी मल कॉलेज, एमिटी यूनिवर्सिटी, श्याम लाल कॉलेज बी, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, श्याम लाल कॉलेज (सांध्य), हंसराज कॉलेज, श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, श्याम लाल कॉलेज (एलुमनस)।
- महिला वर्ग: इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस, भारती कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमना, विवेकानंद कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज।


वरिष्ठ पत्रकार
