40वीं सब-जूनियर और 50वीं जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप-2024 के लिए दिल्ली स्विमिंग ट्रायल 15 जून को

संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली स्विमिंग एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी 40वीं सब-जूनियर और 50वीं जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप-2024 के लिए वाटर पोलो और डाइविंग स्पर्धाओं का ट्रायल लेगी। ये ट्रायल 15 जून, 2024 को सुबह 10 बजे से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे। इसके के बाद दिल्ली की टीम स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के त्वाधान में 7 से 11 जुलाई 2024 तक इंदौर, एमपी में होने वाले वाटर पोलो और डाइविंग स्पर्धाओं के लिए 40वीं सब-जूनियर और 50वीं जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप-2024 में हिस्सा लेगी। सभी इच्छुक खिलाड़ी जो चयन ट्रायल में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना आवश्यक है। प्रतिभागियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपना वैध एसएफआई यूआईडी लाना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *