49वें अखिल भारतीय गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में रवि ब्रदर्स की जीत

  • रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से पराजित किया
  • आयुष दोसेजा (57 गेंदों में 4×7, 6×4, 81 रन) को मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीजी दत्त सोसाइटी के सचिव वेद प्रकाश सरीन और शुभ शर्मा ने प्रदान किया

संवाददाता

नई दिल्ली। रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 (रजि.) में जीत हासिल की। सोमवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हरा दिया। रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब के कप्तान आयुष दोसेजा (57 गेंदों में 4×7, 6×4, 81 रन) को अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीजी दत्त सोसाइटी के सचिव वेद प्रकाश सरीन और शुभ शर्मा ने प्रदान किया।  

  सोमवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब के कप्तान आयुष दोसेजा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। लिहाजा, फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने 40 ओवर में छह विकेट पर 224 रन का मामूली स्कोर बनाया। फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की ओर से ओपनर उत्सव (72 गेंदों में 53) और अर्णव बलियान (44 गेंदों में 54) ने अर्धशतकीय पारी खेली जबकि प्रिंस मेहरा (37 गेंदों में 43) और अंकित बिष्ट (21 गेंदों में 32) ने नाबाद पारियां खेलकर उपयोगी योगदान दिया। रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब के लिए अनंत गुप्ता (2/19), अंकित भड़ाना (2/50) और पुनीत चहल (1/40) ने विकेट हासिल किए।

   जवाब में रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने 29.4 ओवर में पांच विकेट पर 226 रन बनाकर मैच पांच विकेट से जीत लिया। कप्तान आयुष दोसेजा (57 गेंदों में 4×7, 6×4, 81 रन) अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम रवि ब्रदर्स को शानदार शुरुआत दिलाई। शिवम भान (34 गेंदों में 45) और शिवांश शर्मा (31 गेंदों में 41) ने महत्वपूर्ण योगदान किया। फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की ओर से कप्तान त्रिणव कुमार (1/21), अर्णव बलियान (1/22), तुषार (1/28), प्रिंस मेहरा (1/37) और अभिषेक पुंडीर (1/50) को एक-एक विकेट मिला।

   संक्षिप्त स्कोर – फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब 40 ओवर में छह विकेट पर 224 रन (उत्सव 53, अर्णव बलियान 54, प्रिंस मेहरा 43, अंकित बिष्ट 32, अनंत गुप्ता 2/19, अंकित भड़ाना 2/50, पुनीत चहल 1/40)। रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब 29.4 ओवर में पांच विकेट पर 226 रन (आयुष दोसेजा 81, शिवम भान 45, शिवांश शर्मा 41, सिद्धार्थ चौधरी 21, त्रिणव कुमार 1/21, अर्णव बलियान 1/22, तुषार 1/28, प्रिंस मेहरा 1/37, अभिषेक पुंडीर 1/50)।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *