- माउंट क्रिकेट क्लब ने खालसा कॉलेज मैदान में खेले गए मुकाबले में स्पार्टन आर्यन क्रिकेट एंड फेथ स्पोर्ट्स को सात विकेट से हराया
- माउंट क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अभिषेक कुमार (3/18) को शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच डीडीसीए की लीग कमेटी के सदस्य ललित यादव ने प्रदान किया
संवाददाता
नई दिल्ली। माउंट क्रिकेट क्लब ने खालसा कॉलेज मैदान में चल रहे 49वें गोस्वामी गणेशदत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 के मुकाबले में स्पार्टन आर्यन क्रिकेट एंड फेथ स्पोर्ट्स को सात विकेट से हरा दिया। माउंट क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अभिषेक कुमार (3/18) को शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच डीडीसीए की लीग कमेटी के सदस्य ललित यादव ने प्रदान किया। फाइटर स्पार्टन आउट स्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड माउट क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज जयंत लखन (45 नाबाद) को सोसाइटी/क्रिकेट क्लब के अंपायर कमेटी के कंवीनर महिंदर पाल ने प्रदान किया।
शुक्रवार को मैच में मांउट क्रिकेट क्लब के कप्तान प्रणव राजवंशी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और उनके गेंदबाजों अभिषेक कुमार(3/18), यश भारद्वाज (2/34) और विशाल राय (2/17) ने स्पार्टन आर्यन क्रिकेट क्लब एंड फेथ स्पोर्टस को 29.4 ओवरों में केवल 108 रन पर समेट दिया। स्पार्टन आर्यन क्रिकेट क्लब एंड फेथ स्पोर्टस के लिए रवि चौहान 34(52) टॉप स्कोरर रहे। जवाब में मांउट क्रिकेट क्लब ने 12.5ओवर में 109 रन 3 विकेट खोकर ही बनाकर जीत हासिल कर ली। जयंत लखन 45(34) और प्रणव राजवंशी 27(21) नाबाद लौटे।
संक्षिप्त स्कोर – स्पार्टन आर्यन क्रिकेट एंड फेथ स्पोर्ट्स 29.4 ओवरों में 108 रन पर ऑल आउट (रवि चौहान 34, आर्यन राणा 17, रोहन कुमार 15, जेहान रावल 15 नाबाद, अभिषेक कुमार 3/18, यश भारद्वाज 2/34, विशाल राय 1/24)। माउंट क्रिकेट क्लब 12.5 ओवरों में तीन विकेट पर 109 रन (जयंत लखन 45 नाबाद, प्रणव राजवंशी 27 नाबाद, जेहान रावल 2/32, राहुल डागर 1/24)।