- कोलाज स्पोर्ट्स क्लब ने मद्रास क्रिकेट क्लब को 42 रन से हरा दिया
- कोलाज क्लब के प्रिंस (5/28) और मद्रास क्लब के आर्यन दलाल (168 नाबाद) को संयुक्त रूप से कीमती प्रोडक्ट्स मैन ऑफ द मैच टूर्नामेंट सचिव अजय शर्मा एवं एडवोकेट वीर प्रकाश ने प्रदान किया
संवाददाता
नई दिल्ली। कोलाज स्पोर्ट्स क्लब ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 (रजि.) में जीत से शुरुआत की। कोलाज स्पोर्ट्स क्लब ने मंगलवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान में खेले गए पूल मुकाबले में मद्रास क्रिकेट क्लब को 42 रन से हरा दिया। कोलाज स्पोर्ट्स क्लब के प्रिंस (5/28) और मद्रास क्रिकेट क्लब के आर्यन दलाल (168 नाबाद) को शानदार प्रदर्शन के लिए संयुक्त रूप से कीमती प्रोडक्ट्स मैन ऑफ द मैच टूर्नामेंट सचिव अजय शर्मा एवं एडवोकेट वीर प्रकाश ने प्रदान किया।
मंगलवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान में खेले गए इस मुकाबले में मद्रास क्रिकेट क्लब के कप्तान अंश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लिहाजा, कोलाज स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने 40 ओवर में नौ विकेट पर 302 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया। कोलाज स्पोर्ट्स क्लब की ओर से एकांश डोभाल (54 गेंदों में 72) ने अर्धशतक लगाया जबकि रोहन राठी (45 गेंदों में 42), शिवम बंसल (32 गेंदों में 33), और विजन पंचाल (22 गेंदों में 31) ने उपयोगी पारियां खेलीं। मद्रास क्रिकेट क्लब के लिए वैभव सूद (3/53) सफल गेंदबाज रहे जबकि ईश पालीवाल (2/50) और आत्रेय त्रिपाठी (2/54) को दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में मद्रास क्रिकेट क्लब की टीम 40 ओवर में नौ विकेट पर 260 रन बना पाई और 42 रनों से हार गई। मद्रास क्रिकेट क्लब की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि आधी टीम 24 रन के स्कोर पर पेवेलियन लौट गई। उसके बाद आर्यन दलाल (105 गेंदों में 168)ने पारी संभाली एवं ताबड़तोड़ और समझदारी भरी पारी खेली। उनको केवल जसवीर सेहरावत (46 गेंदों में 42) का साथ मिला। वह शानदार शतक लगा नाबाद लौटे लेकिन टीम की हार नहीं टाल सके। कोलाज स्पोर्ट्स क्लब के गेंदबाज प्रिंस (5/28) और विजन पांचाल (3/20) ने विपक्षी टीम को लक्ष्य से भटकाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संक्षिप्त स्कोर – कोलाज स्पोर्ट्स क्लब 40 ओवर में नौ विकेट पर 302 रन (एकांश डोभाल 72, रोहन राठी 42, शिवम बंसल 33, विजन पंचाल 31, वैभव सूद 3/53, ईश पालीवाल 2/50, आत्रेय त्रिपाठी 2/54)। मद्रास क्रिकेट क्लब 40 ओवर में नौ विकेट पर 260 रन (आर्यन दलाल 168, जसवीर सेहरावत 42, प्रिंस 5/28, विजन पांचाल 3/20)।