- सहगल क्रिकेट क्लब ने पूल सी मुकाबले में रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब को 45 रन से हराया
- ओपनर मोहम्मद अर्सलान खान (69 गेंदों में 101) को मैन ऑफ द मैच अवार्ड सीनियर अंपायर कृष्ण शर्मा ने प्रदान किया
संवाददाता
नई दिल्ली। सहगल क्रिकेट क्लब ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 (रजि.) में जीत से शुरुआत की। सहगल क्रिकेट क्लब ने शुक्रवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान में खेले गए पूल सी मुकाबले में रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब को 45 रन से हरा दिया। सहगल क्रिकेट क्लब के ओपनर मोहम्मद अर्सलान खान (69 गेंदों में 101) को शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड सीनियर अंपायर कृष्ण शर्मा ने प्रदान किया।
शुक्रवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान में खेले गए इस मुकाबले में रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब के कप्तान आयुश दोसेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लिहाजा, सहगल क्रिकेट क्लब की टीम ने 40 ओवर में सात विकेट पर 341 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया। सहगल क्रिकेट क्लब की ओर से ओपनर मोहम्मद अर्सलान खान (69 गेंदों में 101) ने शतकीय पारी खेलकर टीम को जबर्दस्त शुरुआत दी और उन्होंने लक्ष्य थरेजा (46 गेंदों में 40) के साथ पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े। देव दुबे (49 गेंदों में 87) ने अर्धशतक लगाया जबकि समीर चौधरी (24 गेंदों में 34) और कप्तान सुल्तान अंसारी (14 गेंदों में 23) ने उपयोगी पारियां खेलीं। रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब के लिए पुनीत चहल (3/81) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि अंकित भड़ाना (2/71), मनन भारद्वाज (1/31) और विक्रम मेहरा (1/68) को भी विकेट मिले।
जवाब में रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब की टीम 40 ओवर में आठ विकेट पर 296 रन बना पाई और 45 रनों से मैच हार गई। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे रवि ब्रदर्स के लिए शिवम भान (53 गेंदों में 63), कप्तान आयुष दोसेजा (57 गेंदों में 68), और सिद्धार्थ चौधरी (50 गेंदों में 84 नाबाद) ने अर्धशतकीय पारियां जरूर खेली लेकिन वे टीम को विशाल लक्ष्य तक पहुंचाने में नाकाम रहे। सहगल क्रिकेट क्लब के गेंदबाज शिवा सिंह (4/62) और विशाल चौधरी (3/51) ने विपक्षी टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़कर उसे लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया।
संक्षिप्त स्कोर – सहगल क्रिकेट क्लब 40 ओवर में सात विकेट पर 341 रन (मोहम्मद अर्सलान खान 101, देव दुबे 87, लक्ष्य थरेजा 40, समीर चौधरी 34, सुल्तान अंसारी 23, पुनीत चहल 3/81, अंकित भड़ाना 2/71, मनन भारद्वाज 1/31, विक्रम मेहरा 1/68)। रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब 40 ओवर में आठ विकेट पर 296 रन (शिवम भान 63, कप्तान आयुष दोसेजा 68, सिद्धार्थ चौधरी 84 नाबाद, शिवा सिंह 4/62, विशाल चौधरी 3/51, योगेंद्र डोय्ला 1/20)।