- टैलेंट क्रिकेट अकादमी ने सिटिजन क्रिकेट क्लब को चार विकेट से पराजित किया
- टैलेंट क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज सूर्यकान्त चौहान (4/35) को शानदार प्रदर्शन के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड सोसाइटी के अंपायरिंग कमेटी चेयरमैन सुभाष माथुर ने प्रदान किया
संवाददाता
नई दिल्ली। टैलेंट क्रिकेट अकादमी ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में सिटिजन क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हरा दिया। टैलेंट क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज सूर्यकान्त चौहान (4/35) को शानदार गेंदबाजी के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड सोसाइटी के अंपायरिंग कमेटी चेयरमैन सुभाष माथुर ने प्रदान किया। सिटिजन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज स्नेहाशीष साह (53 गेंदों में 76 रन) को शानदार अर्धशतक के लिए आउट स्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड टैलेंट क्रिकेट अकादमी (डी.सी.) के कोच राजेश नागर ने प्रदान किया।
गुरुवार को खालसा कॉलेज मैदान में खेले गए इस मुकाबले में सिटिजन क्रिकेट क्लब के कप्तान आर्यन अरोड़ा ने टॉस जीतकर पहले बललेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन सूर्यकान्त चौहान (4/35) और अर्पित राणा (3/42) की घातक गेंदबाजी के आगे उनकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.1 ओवरों में 215 रन पर सिमट गई। सिटिजन क्रिकेट क्लब के लिए स्नेहाशीष साहा 53 गेंदों में 76 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे और हितेश बूरा ने 42 और गगन वत्स ने 31 रनों की उपयोगी पारियां खेली। जवाब में टैलेंट क्रिकेट अकादमी(डी.सी.) 26.2 ओवर में छह विकेट खोकर 221 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीत लिया। अमन जायसवाल नाबाद 42 रन, ए.जे. 39 और मुसैफ खान 29 ने अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदा किया।
संक्षिप्त स्कोर – सिटिजन क्रिकेट क्लब 37.1 ओवरों में 215 रन पर ऑल आउट (स्नेहाशीष साह 76, हितेश बूरा 42, गगन वत्स 3, सूर्यकान्त चौहान 4/35, अर्पित राणा 3/42)। टैलेंट क्रिकेट अकादमी (डी.सी.), नई दिल्ली 26.2 ओवरों में छह विकेट पर 221 रन (अमन जायसवाल 42 नाबाद, ए.जे. 39, मुसैफ खान 29, प्रियांश जैन 3/67, सिद्धांत बंसल 2/52, सिद्धार्थ जैन 1/26)