50वें अखिल भारतीय त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में उदय भान क्रिकेट क्लब जीता

  • उदय भान क्रिकेट क्लब ने यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया
  • सिद्धार्थ जून को शतकीय पारी (57 गेंदों में 128 रन) खेलने के लिए किमती मैन ऑफ द मैच अवार्ड प्रदान किया गया

संवाददाता

नई दिल्ली। 50वें अखिल भारतीय त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में उदय भान क्रिकेट क्लब ने यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हरा दिया। उदय भान सीसी की जीत में शतकीय पारी (57 गेंदों में 128 रन) खेलने के लिए सिद्धार्थ जून को किमती मैन ऑफ द मैच अवार्ड.पी. शर्मा जी (सचिव यंग फ्रेंड क्रिकेट क्लब) एवं विजय कुमार (जी.जी.डी.एम.एस.) द्वारा प्रदान किया।

   गोस्वामी गणेशदत्त मैमोरियल सोसायटी,नई दिल्ली एवं जी.जी.दत्त क्रिकेट एरिना,दिल्ली द्वारा एसजीटीबी खालसा कॉलेज मैदान पर आयोजित किए जा रहे टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को उदय भान क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लिहाजा, यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 275 रन बनाए। यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के लिए अचिंत्या (62 गेंदों में 62 रन) और संपूर्णन त्रिपाठी (40 गेंदों में 59 रन) ने अर्धशतक लगाए जबकि मनप्रीत सिंह ने 38 गेंदों में 43 रन की उपयोगी पारी खेली। उदय भान क्रिकेट क्लब की तरफ से शौर्य मलिक ने 54 रन देकर चार विकेट चटकाए और सक्षम कैम (2/45) व सूरज वशिष्ठ (2/33) को दो-दो विकेट मिले।

   जवाब में, 276 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उदय भान क्रिकेट क्लबके बल्लेबाजों ने 39.2 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। उदय भान सीसी की जीत में सिद्धार्थ जून (57 गेंदों में 128) ने शानदार शतक लगाया जबकि आदित्य भंडारी (38 गेंदों में 53) ने अर्धशतक और सिद्धांत जून ने 38 रन की उपयोगी पारी खेली।

संक्षिप्त स्कोर:- यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब 40 ओवर में नौ विकेट पर 275 रन (अंचित्या 62, संपूर्णन 59, मनप्रीत सिंह 43, शौर्य मलिक 4/54, सक्षम कैम 2/45, सूरज वशिष्ठ 2/33)। उदय भान क्रिकेट क्लब 39.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 276 रन (सिद्धार्थ जून 128, आदित्य भंडारी 53, सिद्धांत जून 38, धनंजय 2/57, पीयूष चिकारा 1/46)।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *