50वें ऑल इंडिया गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में यश भाटिया के नाबाद शतक से एफसीआई की शानदार जीत
- फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) ने एलबी शास्त्री कोचिंग सेंटर को 9 विकेट से हराया
- एफसीआई की जीत में नाबाद शतक लगाने वाले यश भाटिया (48 गेंदों में 11 चौके व 6 छक्के, नाबाद 102 रन) को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया
संवाददाता
नई दिल्ली: मैन ऑफ द मैच दिल्ली अंडर-23 प्लेयर यश भाटिया के शानदार नाबाद शतक की बदौलत फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) ने 50वें ऑल इंडिया गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल टूर्नामेंट (रजि.) 2025 में एलबी शास्त्री कोचिंग सेंटर को 9 विकेट से हरा दिया। एफसीआई की जीत में नाबाद शतक लगाने वाले यश भाटिया (48 गेंदों में 11 चौके व 6 छक्के, नाबाद 102 रन) को किमाती एवं स्पोर्ट्स पैंथर मैन ऑफ द मैच एफसीआई के स्पोर्ट्स ऑफिसर संजय आनंद ने प्रदान किया। यश का दिल्ली क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन जारी है।
सोमवार को सेंट स्टीफेन ग्राउंड, मोरी गेट में गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल सोसाइटी (रजि.) द्वारा आयोजित किए जा रहे 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में एलबी शास्त्री कोचिंग सेंटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट पर 179 रन बनाए। पराजित टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहे भरत सिंधवानी (74) ने अर्धशतक जड़ा जबकि रूपांक अग्रवाल ने 30 और जतिन कुमार ने 26 रन का योगदान किया। एफसीआई के लिए राजिंदर बिष्ट (2/23) और विजय (2/28) ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) ने 18 ओवर में एक विकेट खोकर 180 रन बनाकर नौ विकेट से मैच जीत लिया। एफसीआई की जीत में दिल्ली अंडर-23 प्लेयर यश भाटिया ने 48 गेंदों में 11 चौके व 6 छक्के की मदद से नाबाद 102 रन बनाए। उनके अलावा ध्रुव सिंह (34 नाबाद) और कप्तान चेतन शर्मा (39 रन) ने टीम की जीत में बल्ले से योगदान किया।
संक्षिप्त स्कोर:- एलबी शास्त्री कोचिंग सेंटर 20 ओवर में नौ विकेट पर 179 रन (भरत सिंधवानी 74, रूपांक अग्रवाल 30, जतिन कुमार 26, राजिंदर बिष्ट 23/2, विजय 28/2)। फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया 18 ओवर में एक विकेट पर 180 रन (यश भाटिया 102 नाबाद, ध्रुव सिंह 34 नाबाद, चेतन शर्मा 39, यतिश 60/1)।

वरिष्ठ पत्रकार