50वें ऑल इंडिया गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में एलबी शास्त्री की जीत
- एल.बी. शास्त्री कोचिंग सेंटर ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स क्रिकेट क्लब को 12 रन से हराया
- एल.बी. शास्त्री कोचिंग सेंटर की जीत में अर्धशतक जमाने के लिए जोंटी सिद्धू (42 गेंदों में सात चौके व 7 छक्के, 85 रन) को किमाती एवं स्पोर्ट्स पैंथर-क्रिक विलोफॉरयू मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया
संवाददाता
नई दिल्ली: एल.बी. शास्त्री कोचिंग सेंटर ने 50वें ऑल इंडिया गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल टूर्नामेंट (रजि.) 2025 के लीग मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 12 रन से हरा दिया। एल.बी. शास्त्री की जीत में अर्धशतक लगाने के लिए जोंटी सिद्धू (42 गेंदों में 7 चौके व 7 छक्के, 85 रन) को किमाती एवं स्पोर्ट्स पैंथर-क्रिक विलोफॉरयू मैन ऑफ द मैच दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के पूर्व कोषाध्यक्ष पवन गुलाटी ने किया। ईस्ट दिल्ली राइडर्स के नीतिश राणा को एसजी फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
शुक्रवार को सेंट स्टीफेन ग्राउंड, मोरी गेट में गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल सोसाइटी (रजि.) द्वारा आयोजित किए जा रहे 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के इस मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। लिहाजा, एल.बी. शास्त्री कोचिंग सेंटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट पर 193 रन बनाए। एल.बी. शास्त्री कोचिंग सेंटर की ओर से जोंटी सिद्धू (42 गेंदों में 7 चौके व 7 छक्के, 85 रन) टॉप स्कोरर रहे और यथार्थ सिंह (32) ने उपयोगी पारियां खेलीं। ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए कुशाग्र शर्मा (28/2) ने दो विकेट चटकाए।
जवाब में 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 181 रन ही बना पाए और 12 रन से मैच हार गए। ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए टॉप स्कोरर हिम्मत सिंह (52 गेंदों में 5 चौके व 6 छक्के, 82 रन) ने अर्धशतक ठोका जबकि हर्ष त्यागी ने 42 रन की पारियां खेलीं। लेकिन दोनों के बीच 112 रनों की साझेदारी टीम को जीत नहीं दिला पाई। एल.बी. शास्त्री कोचिंग सेंटर के लिए विकास दीक्षित (23/3) ने तीन और विश्वास मलिक (49/2) ने दो विकेट चटाकाए।
संक्षिप्त स्कोर:- एल.बी. शास्त्री कोचिंग सेंटर 20 ओवर में छह विकेट पर 193 रन (जोंटी सिद्धू 85, यथार्थ सिंह 32, कुशाग्र शर्मा 28/2)। ईस्ट दिल्ली राइडर्स 20 ओवर में आठ विकेट पर 181 रन (हिम्मत सिंह 52, हर्ष त्यागी 42, विकास दीक्षित 23/3, विश्वास मलिक 49/2)।

वरिष्ठ पत्रकार